17 अगस्त को सूर्य का सिंह राशि में हुआ प्रवेश, इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किले, रहें अलर्ट
Surya ka Rashi Parivartan: सूर्य ग्रह का सिंह राशि में 17 अगस्त को प्रवेश हो चुका है. सूर्य के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशियों के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. इस लिए इन राशियों को सावधान रहना होगा.
![17 अगस्त को सूर्य का सिंह राशि में हुआ प्रवेश, इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किले, रहें अलर्ट Surya Rashi Parivartan in singh rashi know rashifal predictions negative bad effects on these zodiac signs 17 अगस्त को सूर्य का सिंह राशि में हुआ प्रवेश, इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किले, रहें अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/ed460338577de8487c507d7c02c9eff3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sun Transit in Leo: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य सिंह राशि में 17 अगस्त को गोचर हो चुके हैं और वे वहां करीब एक माह विराजमान रहेंगे. उनके वहां रहने से कुछ राशियों के लिए अति शुभ होगा. सूर्य के शुभ होने से जहां उनका भाग्य बदल जाता है. परंतु वहीं कुछ राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन बहुत ही अशुभ होता है. जिसके कारण उन्हें अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आइये जानते है कि सूर्य के राशि परिवर्तन से किन राशि के लोगों के लिए मुश्किलें पैदा होंगी.
कन्या राशि: ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के अनुसार, सूर्य का सिंह राशि में गोचर होना कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है. इन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पद सकता है. वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं. मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है. सेहत खराब हो सकत अहै इस लिए सेहत पर विशेष ध्यान दें. वाद –विवाद की स्थिति बन सकती है. इसे लिए इन्हें इससे बचना चाहिए. किस बाहरी व्यक्ति पर भरोसा न करें. धोखा हो सकता है. इस लिए कोई भी फैसला सोच विचार कर ही करें.
कुंभ राशि: सूर्य का राशि परिवर्तन कुंभ राशि के जातकों के लिए प्रतिकूल समय लेकर आया है. इस लिए उन्हें इस समय अत्यंत सावधान रहने की जरूरत है. इनका जीवन साथी से मतभेद हो सकता है इसलिए तालमेल बिठाकर रहना चाहिए. कुंभ राशि के जातकों को किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचना चाहिए. इस समय कोई भी नया काम न शुरू करें तो उत्तम होगा. उन्हें धैर्य से काम लेना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)