Aaj Ka Panchang 17 July Live: 16 अगस्त तक सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में होगी वृद्दि

Aaj Ka Panchang, Today 17 July 2021 Surya Rashi Parivartan Live Updates: सूर्य का कर्क राशि में 16 जुलाई को हुआ प्रवेश. वहां वे 16 अगस्त तक विराजमान रहेंगे. जानें किन राशियों का होगा सितारा बुलंद.

एबीपी न्यूज Last Updated: 17 Jul 2021 10:03 AM
मीन राशि

मीन राशि के जातकों को कार्यों में सफलता मिलेगी हालांकि इसके लिए उन्हें मेहनत करनी पड़ेगी. इस दौरान जीवन साथी से संबंध अच्छे रहेंगे. समय अच्छा बीतेगा. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में शामिल होने के योग बन रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय बेहद शुभ है.

तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ है. यह इनके जीवन में खुशियां और तरक्की लेकर आया है. जो लोग सरकरी नौकरी की तलाश कर रहें हैं. उनके लिए यह समय बहुत ही उत्तम सावित होगा. नौकरी कर रह लोगों की तरक्की होने के योग बन रहें हैं. दांपत्य जीवन सुखमय होगा. कार्यक्षेत्र में आपके कार्य की तारीफ़ होगी.
कन्या राशि

सूर्य का यह राशि परिवर्तन कन्या राशि वालों के लिए अति अनुकूल समय लाया है. इस राशि के जातकों  का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. धन लाभ के योग बन रहें  हैं.  मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि  होगी. जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. उच्च अधिकारियों के साथ संबंध मधुर होंगे.  नौकरी और व्यापार के लिए यह  समय वरदान सावित होगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश किसी वरदान से कम नहीं है. इनके लिए यह समय निवेश करने के योग्य है. फायदा होगा. धन लाभ के योग है. नौकरी और व्यापार में तरक्की होने के योग प्रबल हैं. जातक लेन- देन कर सकते हैं, समय अनुकूल है.

वृष राशि

वृष राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन शुभ समय लेकर आया है. इनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. पारिवारिक जीवन सुखी होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा. धन दौलत, समृद्धि, मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आपके कार्यों की प्रसंशा होगी. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय वरदान सावित होगा.

आज के अशुभ मुहूर्त

  • राहुकाल- प्रातःकाल 09:01 बजे से 10:44 बजे तक

  • भद्रा- 17 जुलाई प्रातः काल 05:34 बजे से  03:40 बजे तक

  • यमगण्ड- 17 जुलाई को दोपहर 02:10 बजे से 03:54 बजे तक

  • गुलिक काल- 17 जुलाई प्रातः काल 05:34 बजे से 07:17 बजे तक और 06:29 बजे से 07:24 बजे तक

आज के शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त- 17 जुलाई प्रातःकाल 04:12 बजे से 04:53 बजे तक

  • अभिजित मुहूर्त- 17 जुलाई 12:00 बजे से 12:55 बजे तक

  • विजय मुहूर्त- दोपहर बाद 02:45 बजे से 03:40 बजे तक

  • गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:06 बजे से 07:30 बजे तक

  • अमृत काल- शाम 07:26 बजे से 08:58 बजे तक

आज का शुभ योग

  • सर्वार्थ सिद्धि योग- जुलाई 18 को रात 01:33 बजे से सुबह 05:35 बजे तक

  • रवि योग- जुलाई 18 को रात 01:33 बजे से प्रातःकाल 05:35 बजे तक

  • निशिता मुहूर्त- जुलाई 18 को रात 12:07 बजे से रात 12:48 बजे तक

बैकग्राउंड

Aaj Ka Panchang, Today Horoscope 17 July 2021 Surya Rashi Parivartan Live Updates: पंचांग के अनुसार, आज आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि दिन शनिवार तथा 17 जुलाई 2021 है. हिंदू धर्म में शुक्ल पक्ष की अष्टमी का विशेष महत्त्व है. इसे मासिक दुर्गा अष्टमी कहते हैं. इस दिन व्रत रखकर मां दुर्गा का विधि-विधान से पूजन करते हैं. दिनभर व्रत रखकर अगले दिन व्रत का पारण करते हैं. व्रत का पारण करने के पहले कन्याओं को भोजन कराकर उन्हें उपहार देते हैं. इससे मां की कृपा भक्त पर बरसती है. मां दुर्गा की कृपा से भक्त को मनवांछित फल मिलता है.


इसके अलावा सूर्य कर्क राशि में 16 जुलाई को ही प्रवेश कर चुके हैं और वे इस राशि में 16 अगस्त तक रहेंगे. इस दौरान कुछ राशि के जातकों के लिए यह परिवर्तन भाग्योदय लेकर आ रहा है.



आज का पंचांग {Aaj Ka Panchang}:



  1. मास तिथि पक्ष और वार: आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि, शनिवार

  2. शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि: आषाढ़ अष्टमी तिथि 18 जुलाई को रात्रि 2 बजकर 41 मिनट तक

  3. नक्षत्र: चित्रा नक्षत्र

  4. शुभ समय- शिव - 07:22:55 तक, सिद्ध - 28:46:58 तक


आज सूर्योदय-सूर्यास्त का समय



  • सूर्योदय- 05:33:49

  • सूर्यास्त- 19:20:15


 राहुकाल का समय: 17 जुलाई को प्रातः 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.