(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Swapna Shastra: सपने में नदी-तालाब या समुद्र देखने का क्या होता है मतलब, जानें शुभ-अशुभ संकेत
Swapna Shastra: नदी-तालाब या समुद्र जैसे सपनों का जीवन से गहरा संबंध होता है. इन सपनों से भविष्य में होने वाली घटनाओं के शुभ-अशुभ संकेत मिलते हैं. जानते हैं ऐसे सपनों का क्या है असल जिंदगी में अर्थ.
Swapna Shastra River Dream Meaning, Dream Interpretation: जब गहरी नींद में व्यक्ति सोता है तो वह अलग-अलग तरह के सपने देखता है. सपने देखने की क्रिया सामान्य है. कुछ सपने डरावने तो कुछ खुश कर देने वाले होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार अलग-अलग तरह के सपनों का अर्थ भी अलग होता है और ये भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के संकेत देते हैं. इसलिए स्वप्न शास्त्र में सपनों को भविष्यसूचक माना जाता है. सपने में आप कई बार नदी, ताबाल और समुद्र भी देखते हैं.
स्वप्न शास्त्र में पानी से जुड़े सपने देखने के भी अर्थ के बारे में विस्तार से बताया गया है. सीधे दौर पर इनका अर्थ गहराई से होता है. जानते हैं ऐसे सपनों से भविष्य में होने वाली किन घटनाओं के संकेत मिलते हैं.
नदी-तालाब या समुद्र सपने का अर्थ
- सपने में समुद्र देखना- इस तरह के सपने को अशुभ माना गया है. इस तरह के सपने भविष्य के लिए सतर्क रहने की चेतावनी है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने भविष्य में कोई दुर्घटना या धनहानि को दर्शाते हैं. यदि आप सपने में खुद को समुद्र के पास खड़ा देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको किसी कारण गलती सुधारने की जरूरत है.
- सपने में नदी देखना- नदी से जुड़ा सपना शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने काम में सफलता प्राप्ति के संकेत हैं. अगर आप सपने में खुद को नदी के पास खड़ा देखते हैं या केवल नदी देखते हैं तो भी इसे शुभ माना गया है. इससे आने वाले समय में आपके जीवन में कोई शुभ परिवर्तन होने वाला है.
- सपने में तालाब देखना- स्वप्न शास्त्र में तालाब के सपने को भी शुभ माना गया है. ऐसे सपने को सुख-शांति का संकेत माना जाता है. लेकिन तालाब का पानी साफ होना चाहिए. यदि आपने में तालाब या पोखर में गंदा पानी देखा है तो इसे अशुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसे गुरु का तुरंत करें त्याग, नहीं तो धन के साथ करियर भी हो जाएगा बर्बाद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.