Dream Interpretation: नींद में सोते हुए हम सभी कभी न कभी सपने देखते हैं. कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे. वहीं कुछ सपने देखने के बाद हम उसे पलभर में भूल भी जाते हैं. लेकिन नींद खुलने के बाद कुछ सपने याद रह जाते हैं.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, नींद में सपने देखने की घटना आपको भले ही सामान्य लग सकती है, लेकिन यह अकारण नहीं होती. बल्कि हर सपने से भविष्य में घटने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के संकेत जुड़े होते हैं. सपने में हम कई तरह की चीजें देखते हैं. लेकिन आज आपको बताएंगे, छिपकली से जुड़े सपनों के शुभ-अशुभ संकेत और रहस्य के बारे में. आइये जानते हैं, क्या छिपकली के सपने देखना शुभ होता है या अशुभ और इसका जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है.
सपने में छिपकली देखना शुभ या अशुभ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में अगर आपको छिपकली दिखाई दे तो इसे अशुभ सपना माना जाता है. इसका मतलब यह है कि, आने वाले समय में आपके जीवन में कोई विषम परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है. हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि, आपने सपने में छिपकली को किस प्रकार या किस अवस्था में देखा है.
छिपकली से जुड़े शुभ-अशुभ सपने
- सपने में अगर आप छिपकली को अपने घर में प्रवेश करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि, घर पर कोई बड़ा संकट आने वाला है.
- सपने में अगर आप खुदको छिपकली को मारते हुए देखते हैं तो, यह सपना बहुत शुभ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में छिपकली को मारने का मतलब है कि आपके जीवन में चल रही परेशानियों का जल्द ही अंत होने वाला है.
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आप सपने में छिपकली को भोजन करते यानी कीड़े-मकोड़े खाते हुए या उसपर छपटते हुए देखते हैं तो यह सपना बहुत ही अशुभ माना जाता है. ऐसे सपने का यह अर्थ है कि, भविष्य में आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.
- छिपकली से जुड़े सपने में कई बार हम छिपकली के बच्चे को भी देखते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में छिपकली का बच्चा देखना भी अशुभ होता है. इसका अर्थ है कि, आप जो भी काम करेंगे उसे पूरा होने में बहुत ही बाधाओं का आपको सामना करना पड़ सकता है.
- वहीं सपने में आप अगर खुद को छिपकली से डरते हुए, छिपकली को भगाते हुए या छिपकली को मारते हुए देखते हैं तो ऐसा सपना शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस तरह के सपने का अर्थ होता है कि, आप अपने जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा पाने में कामयाब होंगे.
ये भी पढ़ें: Weekly Vrat Tyohar 2023: व्रत-त्योहारों से भरा है अगस्त का आखिरी सप्ताह, हर दिन महत्वपूर्ण पर्व
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.