Surya Grahan 2021: सूर्यग्रहण का प्रभाव घटाने के लिए विशेष उपाय (Special measures) के तौर पर राशि (zodiac) अनुसार काम किए जा सकते हैं. ग्रहण का प्रभाव कम करने के लिए कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए है. सूतक लगते ही धार्मिक कार्यों से ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है. धर्म-कर्म और दान-पुण्य राशि के अनुसार किया जाए तो वह बहुत फलदायी होता है. ग्रहण के दौरान सूतक लगने के बाद से ही भगवान के मंदिर बंद हो जाते हैं, लेकिन भगवान का नाम लेना या पाठ करना शुभ होता है. 


ग्रहण के दौरान राशि के अनुसार करें पूजा लाभकारी


मेष राशि: मेष राशि वालों को खुद को बुरे प्रभाव से बचाने के लिए ईष्ट देव का जाप करना चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ भी विशेष फायदेमंद होता है.
वृष राशि: वृष राशि के जातकों को ग्रहण का प्रभाव कम करने के लिए गणपति पूजा करनी चाहिए. गणेश चालीसा का पाठ अत्यंत फलदायी होगा. वृष राशि का अष्टम भाव ग्रहण प्रभावित करेगा. 
मिथुन राशि: सूर्य ग्रहण का असर मिथुन के सातवें भाव पर पड़ेगा. ग्रहण का प्रभाव कम करने के लिए मिथुन राशि वालों को विष्णु, श्रीकृष्ण की आराधना करनी चाहिए. 
कर्क राशि: इस राशि के लोगों को ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए शिवकी आराधना करनी चाहिए. कर्क राशि के छठे भाव पर ग्रहण का प्रभाव पड़ेगा.
सिंह राशि: इस राशि के पांचवे भाव पर ग्रहण असर डालेगा. सिंह राशि के जातकों को ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए सूर्य आदित्य ह्दय स्त्रोत पढ़ना चाहिए.
कन्या राशि: इस राशि के लोगों को ग्रहण से बचने के लिए सूर्यदेव की आराधना करनी चाहिए. सूर्यदेव के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. 
तुला राशि: तुला राशि के लोगों को सूर्य ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए मां दुर्गा की अराधना करनी होगी. तुला राशि के तीसरे भाव पर ग्रहण का प्रभाव पड़ेगा. 
वृश्चिक राशि: इनको ग्रहण का असर घटाने के लिए सुंदरकांड पाठ करना होगा. 
धनु : इनको विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए। 
मकर: इस राशि पर ग्रहण का प्रभाव 12वें भाव पर पड़ेगा. ग्रहण का प्रभाव कम करने के लिए इस राशि के जातकों को शिव की उपासना करना चाहिए. 
कुंभ : इन लोगों के 11वें भाव में ग्रहण का प्रभाव पड़ेगा. ग्रहण प्रभाव कम करने के लिए सरसों तेल का दीपक जलाना चाहिए।
मीन: इस राशि के लोगों पर ग्रहण का प्रभाव 10वें भाव पर पड़ेगा. ऐसे में गरीबों को गेहूं का दान दें. इससे ग्रहण के खराब प्रभाव जाएंगे. 


इन्हें भी पढ़ें


चंद्र ग्रहण' से 'सूर्य ग्रहण' तक इन राशि वालों को रहना होगा सावधान


कार्तिक पूर्णिमा कब है? इस दिन लक्ष्मीजी की कृपा पाने का विशेष संयोग