Taurus Health Horoscope 2025: स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 सामान्य तौर पर अनुकूल रह सकता है. इस वर्ष किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या के योग नजर नहीं आ रहे हैं. विशेषकर मार्च के बाद जब शनि का गोचर आपके लाभ भाव में हो जाएगा.
उसके बाद से समस्याएं और भी कम हो जानी चाहिए, हालांकि पूरी तरह से स्वास्थ्य समस्याएँ दूर नहीं होंगी क्योंकि साल की शुरुआत से मार्च तक शनि ग्रह की चतुर्थ भाव पर दृष्टि रहेगी जो हृदय या सीने के आसपास की तकलीफों को बढ़ाने का काम कर सकती है.
ऐसे में जिन्हें हृदय या फेफड़ों से संबंधित कोई परेशानी पहले से ही है उन्हें इन शुरुआती महीनों में कुछ परेशानी रह सकती है लेकिन इसके बाद शनि का प्रभाव चतुर्थ भाव से समाप्त हो जाएगा. जो पुराने और क्लिस्ट रोगों को दूर करने में मददगार बनेगा, हालांकि मई के बाद से चतुर्थ भाव में केतु का प्रभाव शुरू हो जाएगा.
अतः छोटी-मोटी विसंगतियां उस अवधि में भी रह सकती हैं लेकिन बड़ी समस्याओं के कम होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे. इसके अलावा यदि आप योग व्यायाम इत्यादि करते रहेंगे, साथ ही साथ शुद्ध और सात्विक भोजन लेते रहेंगे तो मई मध्य के बाद बृहस्पति ग्रह की अनुकूलता आपके स्वास्थ्य को और भी अच्छा करने में मददगार बनेगी और आप तुलनात्मक रूप से बेहतर स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे.
नियमित अंतराल पर थोड़ा थोड़ा भोजन करें ऐसा करने से आपको पाचन से जुड़ी कोई बड़ी समस्या नहीं होगी. वृषभ राशि की महिलाएं अपने घर और बाहर दोनों तरफ़ एक्टिव रहेंगी जिसके कारण आपको मानसिक तनाव हो सकता है. आपको तनाव से बाहर आने के लिए मेडिटेशन का सहारा लेना होगा.
35 से अधिक उम्र की महिलाओं को अपने डाइट का अधिक ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यह हार्मोनल चेंज का समय होता है. ऐसे में आपको इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने वाले विटामिन ज्यादा लेने चाहिए. आपको रिफाइंड, मैदा और चीनी का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ का संयोग ऐसे ही नहीं बनता है, ज्योतिष और देव गुरु बृहस्पति से है गहरा नाता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.