Taurus Monthly Horoscope : वृष राशि वालों के मन में आएंगे सकारात्मक विचार, कार्य कौशल के बल पर बनेंगे महत्वपूर्ण काम
Taurus Monthly Horoscope : वृष राशि वालों के लिए यह माह ( 01 जनवरी 2022 कैसा रहेगा, आइए जानते हैं वृष राशि का मासिक राशिफल.
Monthly Horoscope : इस माह आर्थिक लाभ के लिए किये जा रहे प्रयास सफल होंगे परंतु अनुपात में खर्च बहुत अधिक होगा. आप कोई ऐसा कार्य न करें जो नियम विरुद्ध होगा अन्यथा इससे आपकी आलोचना होगी और कुछ परेशानी भी रहेगी. मनोबल मजबूत रहेगा, लेकिन कार्य में कोई लापरवाही नहीं करनी है. मन में कई सकारात्मक विचार आएंगे जिसे भविष्य के लिए प्लान करना चाहिए. इस समय इंजीनियरिंग बेंट ऑफ माइंड एक्टिव है यानि आप अपने भीतर तकनीकी रूप से बदलाव करने की क्षमता रखते हैं, यही आपकी ताकत है. सोचे गए कार्यों को पूरा करने के लिए करीबियों का सहारा लेना पड़ेगा, ध्यान रखें सभी का मनोबल बढ़ा कर ही मिशन में सफल हो पाएंगे.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिस में उच्चाधिकारियों से किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है साथ ही महिला सहकर्मी से तालमेल बनाकर चलें. व्यापार को लेकर अति आत्मविश्वास ठीक नहीं, बड़े मुनाफे के बजाय छोटे-छोटे मुनाफे को महत्व देना होगा वर्तमान समय में यह महत्वपूर्ण है. कड़ी व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के बाद आप को सफलता नजर आएगी. 17 जनवरी के बाद अपने कार्य कौशल से किसी महत्वपूर्ण कार्य को बना लेंगे . वहीं दूसरी ओर किसी काम में अपयश भी मिल सकता है. ऐसे में सतर्क रहते हुए ही कोई कार्य करना चाहिए. व्यापारियों के पुराने ग्राहक पुनः जुड़ेंगे जिनसे आपको अच्छा लाभ होता दिख रहा है.
स्वास्थ्य- इस महीने स्वास्थ्य की दृष्टि से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि मानसिक स्थिति का सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर भी देखने को मिलता है, छोटी-छोटी बीमारियां बार-बार होने से तनाव बढ़ सकता है इसलिए स्वयं का ध्यान रखें और नकारात्मकता से बचें. जिन लोगों को गले से संबंधित बीमारी है उनको डॉक्टर से सलाह अनुसार ही दवाइयों का उपयोग करना चाहिए अन्यथा यह आपकी दिक्कत भी बढ़ा सकता है. वहीं दूसरी ओर माह के मध्य में खांसी व गला खराब जैसी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है इसलिए खट्टे व ठंडी चीजों से परहेज करना चाहिए.
परिवार एवं समाज- इस माह समय को व्यर्थ में न गवाएं, घर की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन प्रसन्नता के साथ इनका निर्वहन करें. मित्रों से किसी भी प्रकार का मतभेद हो तो शांत रहें, क्योंकि इस समय ज्यादा वाद-विवाद करनी ठीक नहीं है, वहीं दूसरी ओर कुटुंब में कोई विवाद चलता ही रहेगा और कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकल पायेगा. विनम्रता पूर्वक उनसे बात कर नाराजगी दूर करें. परिवार के सदस्यों से सहयोग प्राप्त होगा. जमीन या मकान को लेकर कोई निर्णय हो सकता है. संतान व छोटे बच्चों पर ध्यान देना चाहिए, उनके व्यवहार पर पैनी निगाह बनाए रखनी होगी. 21 तारीख के बाद से सामाजिक रूप से एक्टिव रहने की सलाह है.
आर्थिक मामलों में वृष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक आर्थिक राशिफल
कुंडली में अगर राहु मंगल एक साथ है तो ध्यान रखें इन बातों का, अग्नि दुर्घटना से रहें सचेत