Taurus Weekly Horoscope 10 to 16 November 2024: वृषभ राशि चक्र की दूसरी राशि है. इसके स्वामी शुक्र ग्रह है. जानते हैं वृषभ राशि (Vrishabh Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 10 से 16 नवंबर 2024 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.


ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें वृषभ राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Vrishabh Saptahik Rashifal 2024) -


वृषभ राशि (Taurus Weekly Horoscope)-



  • वृषभ राशि के जातकों के यह सप्ताह करियर और कारोबार के लिए शुभ तथा सेहत और संबंध के लिए थोड़ा परेशानी भरा रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में ही आपको नौकरी अथवा व्यवसाय के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है. यात्रा में भले ही भागदौड़ और थकान भरी रहे लेकिन यह मनचाहा लाभ दिलाने वाली साबित होगी.

  • यात्रा के दौरान आपके प्रभावी लोगों के संबंध बनेंगे. आपके लाभ का प्रतिशत बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति सुधरेगी. काम धंधे में गतिशीलता आएगी. यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं तो इस सप्ताह किसी मित्र या शुभचिंतक की मदद से आपकी यह कामना पूरी हो सकती है.

  • सेहत और संबंध की दृष्टि से वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में भाई या बहन के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि किसी भी सूरत में मतभेद मनभेद में न बदलने पाए. इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.

  • परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन इस दौरान उचट सकता है. संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का कारण बनेगी. यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में बने हुए हैं तो उसमें समस्याएं पैदा हो सकती हैं. परिजन आपके प्रेम संबंध को अस्वीकार कर सकते हैं या फिर किसी तीसरे व्यक्ति की दखलंदाजी से बेवजह का तनाव पैदा हो सकता है. खट्टी-मीठी तकरार के साथ दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.


वृषभ राशि के लिए उपाय: चीटियों को आटा डालें.


ये भी पढ़ें: Donald Trump: राहु जिसके दस में दुनिया उसके वश में, ट्रंप की जीत में पापी ग्रह की बड़ी भूमिका!



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.