Taurus Weekly Horoscope 29 September to 5 October 2024: सितंबर का नया सप्ताह यानी 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृषभ राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें वृषभ (vrishabh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दूसरी राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 29 अक्टूबर-5 सितंबर 2024 तक का समय वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा.


मुश्किलें आएंगी लेकिन वो हल भी हो जाएंगी. कार्यक्षेत्र में सावधानी के साथ अपना काम करते रहें और सिर्फ अपने काम पर ही फोकस रखें. आइये जानते हैं वृषभ राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


वृषभ राशि साप्ताहिक राशिफल (vrishabh Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) कभी खुशी कभी गम लिए रहने वाला है. किसी घरेलू समस्या को लेकर मन चिंतित रहेगा. पैतृत संपत्ति (Ancestral Property) से जुड़ा मसला इस समय गहरा सकता है, लेकिन बेहतर होगा कि आप उसे बजाय कोर्ट-कचहरी ले जाने के आपसी संवाद सुलझाने का प्रयास करें.

  • व्यापारियों (Businessman) को जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए. सप्ताह के मध्य में (Mid Week) फेस्टिवल सीजन (Festival Season) शुरु होने से विद्यार्थियों और खिलाड़ियों (Students and Sports Person) का मन उनके क्षेत्र (Field) से भटक सकता है. हालांकि उन्हें अधिक परिश्रम और प्रयास से ही मनचाही सफलता मिल पाएगी.

  • नौकरी पेशा (Employed Person) वालों को ऑफिस (Office) में विरोधियों से सावधान (Alert) रहने की जरूरत बनी रहेगी. वे आपके कार्य में अडचन डालने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में अपनी योजना (Planning) का खुलासा तब तक किसी के सामने न करें, जब तक आप उसे पूरा कर न लें.
    प्रेम संबंध में सोच-समझकर और किसी भी प्रकार के उतावलेपन से बचें. वैवाहिक जीवन (Married Life) को सुखमय बनाने के लिए अपने कामकाज की व्यस्तता से कुछ समय घर-परिवार के लिए जरूर निकालें. 


ये भी पढ़ें: Aries Weekly Horoscope (29 Sep to 5 Oct 2024): मेष राशि वालों का करियर ग्राफ रहेगा ऊपर, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.