Tej Patta ke Upay: आमतौर पर सभी घरों में तेजपत्ते का प्रयोग मसाले के रूप में किया जाता है. तेजपत्ता भोजन में स्वाद और सुगंध बढ़ाने का काम करता है. इसी के साथ तेजपत्ता में कई गुण भी पाए जाते हैं. इसलिए आयुर्वेद (Ayurveda) में औषधि के रूप में इसका प्रयोग किया जाता है.


वहीं ज्योतिष (Astrology) में तेजपत्ते से जुड़े ऐसे चमत्कारी उपायों के बारे में बताया गया है,जो बेहद लाभकारी है. गुणों से भरपूर तेजपत्ता आपकी कई समस्याओं को भी दूर करने की क्षमता रखता है. आइये जानते हैं तेजपत्ते के उपायों से कौन सी समस्या होती है दूर.


धनलाभ के लिए तेजपत्ता के उपाय (Bay Leaf Remedy for money)


धन (Money) संबंधी समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी तेजपत्ते का यह उपाय कारगर माना जाता है. यदि खूब मेहनत करने के बाद भी आर्थिक तंगी बनी रहती है या पैसा टिकता नहीं है तो आप शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) के चरणों में तेजपत्ते की पत्तियां अर्पित करें. फिर इनमें से कुछ पत्तियों को उठाकर अपने पर्स और तिजोरी आदि में रखें.


नकारात्मकता दूर करने के लिए तेजपत्ता के उपाय (Bay leaf Remedies to remove Negativity)


कई घरों में धन का कोई अभाव नहीं रहता फिर भी कलह-क्लेश जैसे माहौल बने रहते हैं. आपसी मतभेद और लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं. इसका एक कारण घर पर मौजूद नकारात्मक ऊर्जा हो सकती है. तेजपत्ता के उपाय से नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सकता है. इसके लिए शनिवार के दिन पांच तेजपत्ता को पांच काली मिर्च के साथ जला दें और पूरे घर पर इसके धुएं को फैला दें. ऐसा आप प्रत्येक शनिवार (Shaniwar Upay) के दिन करें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है.


बुरे सपने या अज्ञात भय के लिए तेजपत्ते का उपाय (Tej Patta ke Totke)


अगर आपको अज्ञात भय सताता है या फिर अक्सर नींद में बुरे और डरावने सपने आते हैं तो आप सोते समय सिरहाने तेजपत्ता रखें. आप अपने तकिए के नीचे भी तेजपत्ते की कुछ पत्तियां रख सकते हैं. इस उपाय से बुरे सपने नहीं आएंगे.


ये भी पढ़ें: Birthstone: बर्थ मंथ से जानिए क्या है आपका बर्थ स्टोन, लकी रत्न से बदल जाएगी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.