Telugu Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती का पर्व भगवान हनुमान के जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2024) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. हनुमान भक्त इसदिन धूमधाम से बजरंगबली (Bajrangbali) का जन्मदिन मनाते हैं.


हनुमान जी के जन्म को लेकर कई कथाएं (Hanuman ji birth story) प्रचलित है, जिसके अनुसार बजरंगबली के जन्म की तिथि अलग-अलग बताई जाती है. आंध्र, तेलंगाना या तेलुगु में हनुमान जी की जयंती ज्येष्ठ महीने (Jyeshtha Month) के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को मनाई जाती है.


वहीं उत्तर भारत में हनुमान जयंती चैत्र महीने, तमिल में दिसंबर के महीने में और कन्नड़ में मार्गशीर्ष मास में होती है. आइये जानते हैं इस साल 2024 में कब मनाई जाएगी तेलुगु हनुमान जयंती और इस दिन भक्तों को क्या करना चाहिए.


तेलुगु हनुमान जयंती 2024 तिथि (Telugu Hanuman Jayanti 2024 Date)


पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार तेलुगु हनुमान जयंती ज्येष्ठ महीने के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को मनाई जाती है, जोकि इस वर्ष शनिवार, 01 जून को पड़ रही है. दशमी तिथि का शुरुआत 1 जून को सुबह 07 बजकर 24 मिनट से शरू हो जाएगी, जिसका समापन 2 जून सुबह 05 बजकर 04 मिनट पर होगा.


तेलुगु हनुमान जयंती को आंध्र, तेलंगाना या तेलुगु जैसे दक्षिणी क्षेत्रों में मनाई जाती है. यहां के लोगों का ऐसा मानना है कि इसी तिथि पर हनुमान जी का जन्म हुआ था. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का यह भी मानना है कि इसी तिथि पर भगवान हनुमान और अपने प्रभु श्रीराम (Lord Rama) से मिले थे.


हनुमान जयंती पर क्या करना चाहिए (What should be done on Hanuman Jayanti)



  • इस दिन दीक्षा का समापन किया जाता है. दरअसल चैत्र पूर्णिमा से भक्त 41 दिनों के दीक्षा की शुरुआत करते हैं और तेलुगु हनुमान जयंती पर समाप्त करते हैं.

  • तेलुगु हनुमान जयंती पर हनुमान जी की विशेष पूजा-अराधना की जाती है, हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया जाता है, राम स्त्रोत का जाप किया जाता है, हनुमान जी मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाया जाता है और घी का दीप जलाया जाता है.

  • इस दिन भक्त गुलाब और गेंदा फूल चढ़ाते हैं. साथ ही लड्डू, हलवा, केला आदि का भोग (Hanuman ji Bhog) लगाते हैं.

  • हनुमान जयंती पर लोग घर पर सुंदरकांड (Sundarkand) का पाठ भी करवाते हैं, इससे भगवान की कृपा प्राप्त होती है.


ये भी पढ़ें: Horoscope Today: अच्छे मूड के साथ शुरू होगा इन राशियों का दिन, जानें आज का अपना भविष्यफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.