Ekadashi Feb 2022: एकादशी की तिथि शुरू हो चुकी है, कल है फाल्गुन मास की 'विजया एकादशी' का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त
विजया एकादशी 2022 : पंचांग के अनुसार आज यानि 26 फरवरी 2022 से एकादशी की तिथि प्रारंभ हो चुकी है,लेकिन एकादशी का व्रत कल यानि 27 फरवरी को रखा जाएगा.
विजया एकादशी 2022 : फाल्गुन मास चल रहा है. फाल्गुन मास की कृष्ण में पड़ने वाली एकादशी की तिथि का विजया एकादशी कहा जाता है. इस एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व शास्त्रों में बताया गया है. इस एकादशी पर व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है, वहीं शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. इसीलिए इस एकादशी को विजया एकादशी भी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार एकादशी शुरू हो चुकी है, एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, आइए जानते हैं.
एकादशी की तिथि आरंभ हो चुकी है.
हिंदू कैलेंडर के अनुसार एकादशी की तिथि 26 फरवरी 2022 को प्रात: 10 बजकर 42 मिनट से आरंभ हो चुकी है. मान्यता है कि एकादशी की तिथि के आरंभ होते ही व्रत आरंभ हो जाता है.
इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम
विजया एकादशी व्रत कब है?
फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है. मान्यता के अनुसार विजया एकादशी का व्रत कल यानि 27 फरवरी 2022, रविवार को रखा जाएगा.
भगवान विष्णु को समर्पित है ये व्रत
विजया एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु जी की पूजा और व्रत करने से व्यक्ति को हर कार्य में विजय प्राप्त होती है. शत्रुओं पर जीत हासिल होती है और मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है.
विजया एकादशी - शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार 27 फरवरी 2022, रविवार की सुबह 08 बजकर 12 मिनट तक एकादशी तिथि रहेगी.विजया एकादशी तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग बन रहा है. विजया एकादशी पर पूजा का शुभ मुहूर्त दोपहर 12.11 से दोपहर 12.57 मिनट तक रहेगा.
27 फरवरी का पंचांग
पंचांग के अनुसार इस दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा. चंद्रमा धनु राशि में गोचर करेगा. इस दिन राहुकाल दोपहर 4 बजकर 53 मिनट से शाम 6 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
दिल की बात जुबां तक लाने में इन राशि वालों को लग जाता है बहुत समय, इस आदत के कारण रहते हैं परेशान