HMPV को लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप की स्थिति, इस वायरस को लेकर आ गई बड़ी भविष्यवाणी
चीन के बाद अब भारत के बेंगलुरु में HMPV वायरस का केस सामने आया है. जिसके बाद देश भर में इस वायरस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. अब इस बीमारी को लेकर काशी के ज्योतिषी ने बड़ी भविष्यवाणी की है.
HMPV Virus in India: HMPV वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप की स्थिति है. इसी बीच भारत में भी कुछ केस मिलने के बाद लोगों के बीच इसकी खूब चर्चा हो रही है. इससे पहले 2020 से 2023 तक कोरोना वायरस से देश और दुनिया को शारीरिक-आर्थिक काफी नुकसान हुआ था. एबीपी लाइव को काशी के जाने-माने ज्योतिष विद्या के जानकार से HMPV के प्रभाव को लेकर कुछ विशेष बातें ज्योतिषीय गणना के आधार पर बताई हैं.
कालयुक्त संवत्सर में जनता के परेशान होने के मिल रहे संकेत
काशी से ज्योतिष विद्या के जानकार पंडित संजय उपाध्याय ने बताया है कि अप्रैल 2024 से 14 अप्रैल 2025 तक कालयुक्त संवत्सर चलेगा. इससे पहले पिंगल और 15 अप्रैल 2025 से सिद्धार्थ संवत्सर की शुरुआत होगी जो सिद्धार्थ संवत्सर उच्चतम फल देने वाला वर्ष बताया जाता है. लेकिन कालयुक्त संवत्सर के विषय में शास्त्र में स्पष्ट लिखा है कि देश की प्रजा पर इस संवत्सर में शारीरिक कष्ट हो सकता है. ऐसे में स्वतंत्र भारत की कुंडली वृषभ लग्न की है, और विद्वानों ने भारतवर्ष की कुंडली को मकर लग्न का माना है. वृषभ लग्न की कुंडली के अनुसार स्वतंत्र भारत की चंद्रमा महादशा में शुक्र की अंतर्दशा चल रही है. चंद्रमा और शुक्र दोनों तृतीय स्थान पर बैठे हैं. भारतीय ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक भी माना गया है.
HMPV से राहत कब तक मिलेगी
पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि प्राचीन आचार्यों के अनुसार- भारत के मकर लग्न की कुंडली तो स्पर्श दर्शा रही है कि मकर नीच का वक्री होकर सप्तम भाव में बैठा है, जो भारत के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में लोगों के रोग बढ़ाने वाला कारण हो सकता है. इसलिए राशि और ग्रहों की स्थितियों के अनुसार 15 अप्रैल 2025 से शुरू हो रहे नए सिद्धार्थ संवत्सर से लोगों को अनेक फल की प्राप्ति होगी और इस दौरान ऐसी बधाओं और रोग से भी लोगों को मुक्ति मिल सकता है.
शनि और देव गुरु बृहस्पति 2025 में बदल रहे हैं राशि
पंचांग के अनुसार मार्च 2025 से लेकर मई 2025 के माध्य का समय कुछ जटिलता लेकर आ सकता है. इस दौरान शनि और गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन भी है. साल 2025 ग्रहों की चाल को देखते हुए कुछ संकेत दे रहें हैं जिससे नया साल काफी उथल-पुथल भरा साबित हो सकता है. 2025 में शनि कुंभ राशि से मीन राशि में आएंगे. वहीं 29 मार्च 2025 को शनि राशि परिवर्तन कर रहे हैं. 14 मई 2025 को गुरु वृषभ राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.
यह भी पढ़ें- Baba Vanga Prediction 2025: साल 2025 में किस महीने एलियंस के आने के हैं संकेत! पढ़ें बाबा वेंगा की खतरनाक भविष्यवाणी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.