5 Magical Gems: प्राचीन ग्रंथों में 84 तरह के रत्नों का जिक्र किया गया है, लेकिन अब इनमें से केवल 9 रत्न ही मिलते हैं. इनमें से भी 5 रत्न (5 important gems) ऐसे हैं , जिन्हें अपने जीवन में शामिल करने से धन-संपदा में बरकत होती है और पैसों की तंगी दूर होती है. हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और पैसों की तंगी से न गुजरना पड़े. कई बार खूब मेहनत के बाद भी तरक्की नहीं मिलती या फिर पैसा पानी की तरह बह जाता है. ऐसे में आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है. रत्न शास्त्र में इसके लिए कई उपाय बताए गए हैं. जी हां, रत्न शास्त्र में कई ऐसे रत्नों का जिक्र किया गया है, जिसे धारण करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं इनके बारे में-
1. सुनहला रत्न (sunhala gem)
अगर किसी व्यक्ति को बेवजह धन हानि हो रही है या फिर किसी तरह का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, तो रत्न शास्त्र के अनुसार उसे सुनहला रत्न धारण करना चाहिए. कहा जाता है कि इससे व्यक्ति के अच्छे दिन शुरु हो जाते हैं. इतना ही नहीं, ये भी कहते हैं कि अगर धन ठिक नहीं रहा तो भी सुनहला रत्न धारण करना चाहिए. रत्न शास्त्र में कहा गया है कि इससे लक्ष्य प्राप्ति में आसानी होती है.
2. हरे रंग का जेड स्टोन (green colour zed stone)
अगर आप कोई नया बिजनेस शुरु करने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर आर्थिक रुप से मजबूती चाहते हैं तो हरे रंग का जेड स्टोन इस समय धारण करना बेस्ट रहता है. रत्न शास्त्र के अनुसार जेड स्टोन से व्यक्ति को अपने काम पर फोकस करने में मदद मिलती है. और बिजनेस से संबंधित किसी भी फैसले को लेने में कोई दिक्कत नहीं आती. धन-समृद्धि के लिए भी जेड स्टोन को अच्छा माना जाता है.
3. टाइगर रत्न (tiger gem)
रत्न शास्त्र के अनुसार टाइगर रत्न सबसे ज्यादा प्रभावशाली और जल्दी फलदायी देने वाला माना गया है. इसी कारण इस रत्न को टाइगर कहते हैं. अगर किसी व्यक्ति के काम बनने में कोई रुकावट आ रही है, तो वे टाइगर रत्न धारण कर सकता है. टाइगर रत्न धारण करने के बाद उन्हें तुरंत असर दिखाई देगा.
4. माक्षिक रत्न (makshik gem)
गंधक से मिलकर बना ये माक्षिक रत्न एक प्रकार का खनिज होता है. इसे धारण करने से पैसे कमाने के नए-नए आइडिया आते हैं. देखने में ये रत्न शीशे जैसा होता है और चमकदार होता है. इसे पहनने से व्यक्ति के अंदर आत्म विश्वास भी पैदा होता है.
5. ग्रीन एवेंच्यूरिन (green aventurine)
व्यापारियों के लिए ग्रीन एवेंच्यूरिन रत्न को सबसे लाभकारी बताया गया है. रत्न शास्त्र के अनुसार ये रत्न कमाई के नए रास्ते बनाता है और धन को अपनी ओर आकर्षित करने में मदद करता है.