एक्सप्लोरर
Advertisement
साल में ये पांच दिन होते हैं बहुत शुभ, मां लक्ष्मी की पूजा करने पर मिलती विशेष कृपा
माता लक्ष्मी वैभव और यश की देवी हैं. वह जिस मेहरबान उस पर धनवर्षा हो जाती है.
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक हफ्ते के सभी दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होते हैं. शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. माता लक्ष्मी वैभव और यश की देवी हैं. वह जिस मेहरबान उस पर धनवर्षा हो जाती है.
शास्त्रों में साल के पांच ऐसे विशेष दिन बताए गए हैं जिस दिन पूजा करने पर मां लक्ष्मी जरूरी प्रसन्न होती हैं. हम आपको बता रहे हैं वे पांच दिन कौन से हैं.
राधाष्टमी
राधाष्टमी का पर्व भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है. शुक्ल पक्ष की अष्टमी से लेकर कृष्ण पक्ष की अष्टमी के काल को सुरैया कहा जाता है. यह बेहद पवित्र काल खंड है क्योंकि इस महापर्व को लक्ष्मी साधना का पर्व माना गया है. इस कालखंड में यक्षिणी और योगिनी साधना का अतिमहत्व है और धार्मिक मान्यताओं में यक्ष-यक्षिणी को स्थूल समृद्धि का नियंता मानती है. बता दें कि कुबेर यक्षराज और लक्ष्मी यक्षिणी हैं. जो भी भक्त सच्चे मन से महालक्ष्मी की पूजा करते हैं उस पर मां की विशेष कृपा बनी रहती है.
शरद पूर्णिमा
शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी रात में विचरण करती हैं और अपने भक्तों को धन का वरदान देती हैं. आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक जो भी भक्त रातभर मां लक्ष्मी की अराधना करता है उसके पास दरिद्रता कभी नहीं फटकती.
रुक्मिणी अष्टमी
भगवान कृष्ण की पत्नी रुक्मिणी को देवी लक्ष्मी का अवतार माना जाता है. रुक्मिणी अष्टमी पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. भगवान कृष्ण का जन्म भी अष्टमी तिथि को हुआ था. अष्टमी तिथि को हर कार्य के लिए शुभ माना जाता है. मान्यात है कि जो भी भगवान कृष्ण के साथ-साथ माता रुक्मणी की पूजा करता है, उनके घर कभी पैसों की कमी नहीं होती, सदा सुख-समृद्धि बनी रहती है.
वरद लक्ष्मी
दीपावली की तरह इस दिन भी गणेशजी और लक्ष्मीजी की पूजा की जाती है. शास्त्रों में मां लक्ष्मी की खास कृपा प्राप्त करने के लिए इस दिन कलश बैठाकर वर मुद्रा वाली देवी लक्ष्मी की पूजा करना उत्तम बताया गया है. इस दिन कनक धारा स्तोत्र का पाठ भी फलदायी होता है.
दीपावली
दीपावली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपावली का पर्व मनाया जाता है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली की रात बहुत उत्तम मानी जाती है, जिसमें मां वैभव का भी आशीर्वाद प्रदान करती हैं.
यह भी पढ़ें:
मास्क जरूरी, टोकन बंद रहेगा, कुछ स्टेशन बंद रहेंगे, जानें दिल्ली मेट्रो में सफर करने के नियम
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
अलका लांबाकांग्रेस नेता
Opinion