Dream Interpretation: कई बार हम सपने में जो कुछ देखते हैं, उसे ध्यान नहीं रख पाते. लेकिन कई बार कुछ सपने ऐसे होते हैं, जो दिनभर दिमाग में चलते रहते हैं. स्वपन शास्त्र के अनुसार सपने भी भविष्य में होने वाली घटनाओं का शुभ या अशुभ संकेत देते हैं. स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे सपनों की बात की गई है, जिनका आना शुभ संकेत देता है. ये सपने जीवन में हर बड़ी ख्वाहिश पूरी होने और ढेर सारा पैसा मिलने के संकेत देता है. आइए जानते हैं उन सपनों के बारे में, जिन्हें बहुत अच्छा माना जाता है.
इन सपनों का दिखना किस्मत चमकने का संकेत
- अगर आप सपने में चूहा देख रहे हैं, तो ये शुभ संकेत है. चूहे का दिखना अचानक से धन मिलने के पूर्व संकेत देता है. यह धन आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार लाता है.
- स्वप्न शास्त्र के अुसार सपने में किसी बच्चे या लड़की को नाचते हुए देखना जिंदगी में धन-वैभव बढ़ने के संकेत हैं.
- कहते हैं कि धनतेरस-दिवाली जैसे शुभ मौकों पर घर में खाली बर्तन लाना अशुभ होता है लेकिन सपने में इसका उल्टा ही होता है. सपने में खाली बर्तन दिखना बहुत अच्छा होता है. यह सपना धन लाभ होने का इशारा देता है.
- स्वप्न शास्त्र का कहना है कि सपने में किसी देवी-देवता के दर्शन होना जिंदगी से सभी समस्याओं का खात्मा करता है. वहीं, मां लक्ष्मी के दर्शन अमीर होने के सकंते हैं.
- वास्तु में घर में टूटी चीजें, खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान रखना दोष बताया गया है. लेकिन सपने में इलेक्ट्रॉनिक सामान का खराब होते या टूटते देखना शुभ होता है. ये पैसों की तंगी खत्म होने का इशारा देता है.
ये भी पढ़ेंः Horoscope 2022: नया साल लेकर आया इन राशियों के लिए खूब सारी सौगात, हर काम में मिलेगी सफलता
- सपने में झाड़ू दिखना मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होना है. और अगर आप ऐसा सपना देखते हैं, तो सपने के बारे में सबसे पहले मां या पत्नी को बताना फल को कई गुना बढ़ा देता है.
- वहीं, सपने में कमल का फूल भी धन वृद्धि का संकेत देता है.
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में गाय के गोबर, उपले बनते हुए या खुद इन्हें बनाते हुए देखना बहुत अच्छा होता है. ऐसा सपना किस्मत चमका देता है.
- कहते हैं कि सपने में किसी की अर्थी देखना या शव यात्रा देखना करियर-कारोबार के लिए अच्छा होता है. ये सपना तरक्की दिलाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.