नवरात्रि का हिस्सा बन चुके हैं ये भजन, इनके बिना अधूरा है यह त्योहार
नवरात्रि में मां के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि माता रानी इन नौ दिनों में अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं.
नवरात्रि हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है. वर्ष में दो नवरात्रि आती है. पहली चैत्र माह में तो दूसरी शारदीय नवरात्रि आती है. इस साल शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है. नवरात्रि में मां के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि माता रानी इन नौ दिनों में अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं. मां की आराधना भजन के बिना नहीं की जा सकती. कुछ भजन नवरात्रों के अभिन्न अंग बन गए हैं. नवरात्रों के दौरान आपने जरूर इन भजनों को सुना होगा. हम आपको बता रहे हैं माता के भक्ती में डूबे ये सुपरहिट भजन.
‘तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया मेरा वालिये’ 1980 में रिलीज हुई आशा फिल्म का गाना आज भी लोकप्रिय बना हुआ है. इसे मोहम्मद रफी और नरेंद्र चंचल ने गाया था.
सोनू निगम और अनुराधा पौडवाल द्वारा गया आये तेरे भवन, देदे अपनी शरण, रहे तुझ में मगन, थाम कर यग चरण. तम मन में भक्ति ज्योत तेरी, हे माता जलती रहे…’ भजन भी बहुत अधिक लोकप्रिय है.
मशहरू भजन सिंगर लखबीर सिंह लख्का का भजन ‘प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी.. बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी' नवरात्रों की पूजा-पाठ का हिस्सा बन गया है.
‘अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब, उतारे तेरी आरती…’ यह आरती सभी को बहुत पसंद आती है. यूं तो इसे कई कलाकारों ने गाया है लेकिन अनुराधा पौडवाल की आवाज में यह आरती सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.
इसके अमृत की बरसे बदरिया, अम्बे माँ की दुअरिया, अमृत की बरसे बदरिया, ओये मेरी माँ की दुअरिया…’ इस देवी गीत को लखबीर सिंह लक्खा ने गाया है और इस गाने को भी लोग खूब पसंद करते हैं.
नवरात्री के नौ दिन माता रानी की भक्ति और पूजा -पाठ में कटते हैं. इस दौरान कई नियमों का भी पालन किया जाता है. ऐसे में मां के ये सुरीले भजन भक्तों को माता रानी की भक्ति और डूबो देते हैं.
यह भी पढ़ें: