Zodiac Sign: कहते हैं जहां प्यार होता है उस रिलेशन में पजेसिवनेस आ ही जाती है. लेकिन कुछ खास राशि के लोग इस मामले में कुछ ज्यादा ही आगे होते हैं. अपने पार्टनर को किसी और से बात करते हुए या किसी दोस्त के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नहीं देख सकते. उन्हें लगता है कि उनका पार्टनर सिर्फ उन्हीं से बातें करें उन्हीं के साथ बैठे. पार्टनर पर हक जताना उनके नेचर का हिस्सा होता है. जिसे वे चाहकर भी कंट्रोल या इग्नोर नहीं कर सकते. आज हम बता रहे हैं कि ऐसी ही तीन राशियों के बारे में जिनमें पजेसिवनेस बाकी दूसरे व्यक्तियों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है. 


वृषभ राशि (Tarus)


कहते हैं कि वृषभ राशि के लोग थोड़े ज्यादा डोमिनेटिंग और टेरीटोरिअल होते हैं. ऐसे लोग दूसरों पर ज्यादा हावी हो जाते हैं. अपनी बात को ही सही ठहराने में ये अव्वल होते हैं. इतना ही नहीं, अपनी चीजों को लेकर भी पजेसिव होते हैं. उनकी ये भावना स्टेबर और सिक्योर जिंदगी की इच्छा के चलते होती है. इसलिए वृषभ राशि के लोग अपने पार्टनर को लेकर पजेसिव होते हैं.


वृश्चिक राशि (Scorpio)


वृश्चिक राशि के लोग अपनी लाइफ में कुछ ज्यादा ही पेशनेट होते हैं. किसी भी काम को करने और सफल बनाने में अपनी पूरी जान लगा देते हैं. और उनका ये नेचर रिलेश्नशिप को लेकर भी देखने को मिलता है. इतना ही नहीं, जैसे खुद हैं वैसा ही अपने पार्टनर से भी एक्सपेक्ट करते हैं. इस राशि के लोग नेचर में थोड़े चालाक होते हैं इसलिए वे अपने साथी को अपना बनाए रखने के लिए भी ट्रिक्स अपनाने में पीछे नहीं रहते. वृश्चिक राशि के लोग अपनी जिंदगी और फ्रीडम को एंजॉय करने वाले होते हैं. इस चीज में वे किसी का दखल भी पसंद नहीं करते. लेकिन इनकी प्रॉब्लम ये होती है कि अगर उनका साथी भी यही बर्ताव उनके साथ करे तो ये उन्हें जरा भी समझ नहीं आता. 


कन्या राशि (Virgo) 


कन्या राशि के लिए थोड़े ज्यादा प्रैक्टिकल होते हैं. कहते हैं कि ये इमोशन पर कम प्रैक्टिकल चीजों पर ज्यादा भरोसा करते हैं. इसी कारण वे अपनी जेलेसी और पजेसिवनेस को भी प्रैक्टिकली ही डील करते हैं. ये लोग अपनी पसंदीदा चीजों और चाहने वालों के लिए काफी पजेसिव होते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद वे इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि दूसरों की भावनाओं को हर्ट न करें. कन्या राशि के लोग अपनी फीलिंग्स और इमोश्नस को दबा के रखते हैं इसलिए पजेसिवनेस और जेलसी फील करने पर उनके इमोशन्स गुस्से या कोल्ड बर्ताव के रूप में बाहर आते हैं. 


Know Your Rashi: इन 3 राशि वाले लोग शब्दों पर खरे नहीं उतरते, वादा करके तोड़ने वालों में होते हैं शामिल


Know Your Rashi: इन राशियों के लोग होते हैं स्वभाव से कुछ ज्यादा ही रोमांटिक, आपके पार्टनर में भी ये खूबियां तो नहीं?