Know Your Rashi: लड़ने को हमेशा तैयार रहते हैं ये राशि के लोग, कहीं आपके आसपास भी तो नहीं ये लोग ?
Zodiac Sign: एक ही राशि के लोगों का स्वभाव भी काफी हद तक एक जैसा ही होता है. जैसे- उनका मूल स्वभाव, नजरिया, आदतें. आइए जानते हैं ऐसे लोगों को जो लोगों से लड़ने को तैयार रहते हैं.
Zodiac Sign: एक ही राशि के लोगों का स्वभाव भी काफी हद तक एक जैसा ही होता है. जैसे- उनका मूल स्वभाव, नजरिया, आदतें. एक ही राशि के लोगों की बहुत-सी आदतें एक होने के कारण उनके स्वभाव को समझना आसान हो जाता है. कुछ राशि के लोगों की आदत होती है, छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाना. तो कुछ लोग छोटी-छोटी बातों पर आपस में लड़ने लग जाते हैं. फिर चाहे बहुत छोटी-सी गलती ही क्यों न हो. ये लोग छोटी-सी बात पर आसानी से भड़क जाते हैं. इन राशि के लोगों के साथ एडजस्ट कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है. ज्योतिषिचार्यों का कहना है कि ऐसा व्यक्ति की राशि की वजह और जिस माहौल में वो रहते हैं उसके कारण होता है. आज हम ऐसी ही राशियों के बारे में जानते हैं.
इन राशि के लड़ने को तैयार रहते हैं-
वृषभ राशि (Taurus)
ज्योतिषियों के अनुसार वृषभ राशि के जातकों को काफी जल्दी गुस्सा आता है, जिस कारण इनकी हर किसी से एकदम लड़ाई हो जाती है. अगर इन्हें कोई बात बुरी लग जाती है, तो गुस्से में ये आग बबुला हो जाते हैं. इन्हें एकदम इतना गुस्सा आ जाता है कि ये इन्हें शांत करना बहुत मुश्किल हो जाता है. गुस्से में ये ऐसे फैसले ले लेते हैं, जिससे इन्हें बाद में पछताना पड़ता है. इतना ही नहीं, इन राशि के जातकों का गुस्सा इतना तेज होता है कि ये अपना खुद का ही नुकसान कर बैठते हैं. गलत होने के बाद भी ये लोग अपनी गलती नहीं मानते.
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों को गुस्सैल और झगड़ालू माना जाता है. ऐसे लोगों का छोटी-छोटी बातों पर पारा चढ़ जाता है. इतना ही नहीं, स्वभाव से ही गुस्सैल किस्म के लोग दूसरों को कामों में गलतियां निकालते रहते हैं. लेकिन अगर कोई इनसे कुछ कह दे तो ये नाराज हो जाते हैं और भड़कने लगते हैं. मिथुन राशि के जातक काफी मूडी किस्म के होते हैं. इनके पार्टनर, प्रेमी या दोस्तों को इनके गुस्से का सामना करना पड़ता है.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों को रोकटोक पसंद नहीं होती. ऐसे लोग स्वतंत्रता के साथ काम करना पसंद करते हैं. दूसरों का आदेश देकर बोलना इन्हें कतई पसंद नहीं होता. सिंह राशि के लोगों में आत्मविश्वास भी भरपूर होता है. और आसानी से किसी के दबाव में नहीं आते. एक बार कुछ करने की ठान लेते हैं, तो करके ही मानते हैं. क्रोध में ये बोलने से पहले कुछ नहीं सोचते. ये गुस्से में सारे रिश्तों को भूल जाते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातक भी स्वभाव से काफी गुस्सैल होते हैं. लेकिन अकसर ये गुस्से को दबाकर रखने की कोशिश करते हैं, पर गुस्सा आने पर ये अपना आपा खो बैठते हैं. कुंभ राशि के लोगों का गुस्सा बहुत तेज होता है. हालांकि, कुंभ राशि वालों की खास बात यह है कि जितनी जल्दी इन्हें गुस्सा आता है, उतनी ही जल्दी शांत भी हो जाता है.
Utapnna Ekadashi 2021: उत्पन्ना एकादशी को क्यों कहते हैं कन्या एकादशी, जानें तिथि और व्रत कथा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.