Zodiac Sign: ज्योतिष की मदद से किसी भी व्यक्ति के स्वभाव को जानना बहुत आसान है. किसी भी व्यक्ति की राशि से उसके स्वभाव को करीब से पहचाना जा सकता है. उसके गुण-अवगुण और खामियां और खूबियों को पहचाना मुश्किल काम नहीं है. ऐसे ही कुछ लोग स्वभाव से काफी गुस्सैल और झगड़ालू होते हैं. ऐसे लोगों को छोटी-छोटी बातों पर बहुत गुस्सा आ जाता है और आपा खो देते हैं. गुस्से में कड़वी बातें कहकर वे दूसरे के दिल को तो चोट पहुंचाते ही हैं. साथ ही, अपना नुकसान भी करते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिष के मुताबिक इन 5 राशि के लोगों में गुस्सा और झगड़ालू किस्म का स्वभाव देखने को मिलता है.  


ये राशि के लोग होते हैं  गुस्सैल और झगड़ालू- 


मेष राशि- मेष राशि के जातक दिल के तो बड़े साफ होते हैं. लेकिन गुस्से के मामले में थोड़े तेज होते हैं. अगर उनके साथ कोई गलत करता है, तो गुस्से में वे अपना आपा खो देते हैं. और सामने वाले को खूब खरी-खोटी सुनाते हैं. इस मामले में वे बहस करने में भी पीछे नहीं रहते. 


वृषभ राशि- ज्योतिष के मुताबित इस राशि के जातक बहुत दयालु और बुद्धिमान होते हैं. बेमतलब की बहस में पड़ना इन्हें न पसंद होता है. लेकिन अगर गुस्सा आ गया तो फिर किसी के संभालने से नहीं संभलते. वृष्भ राशि के लोगों का गुस्सा शांत होने में बहुत समय लग जाता है. एकदम से इन्हें शांत करने के बारे में सोच भी नहीं सकते. अकसर ये लोग गलत बातें या चीजें बर्दाश्त नहीं कर पाते और एक दम गुस्से में आ जाते हैं. 


मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातक भी गर्म दिमाग वाले माने जाते हैं. हर काम को अपनी मर्जी से करना ही पसंद करते हैं. ऐसे में किसी की सलाह लेना भी इन्हें पसंद नहीं होता. अगर उनकी मर्जी के हिसाब का न हो, तो वे नाराज हो जाते हैं. इतना ही नहीं, कई बार अपना वर्चस्‍व दिखाने के लिए वे बुरी तरह झगड़े पर भी उतर आते हैं. 


तुला राशि- इस राशि के लोग स्वभाव में वैसे तो संतुलित होते हैं, लेकिन कभी-कभी बहुत नाराज हो जाते हैं. बेहतर होता है कि इनका मूड देखकर ही इनसे बात की जाए. हालांकि, तुला राशि के जातकों का गुस्सा कुछ देर में शांत हो जाता है. 


वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातक भी ज्योतिष के अनुसार स्वभाव से गुस्सैल किस्म के होते हैं. इन्हें ज्यादा गुस्सा आता है. कई बार तो गुस्से को काबू करने में कामयाब रहते हैं, लेकिन कई बार बुरी तरह आपा खो देते हैं. गुस्‍से में ये किसी की नहीं सुनते और दूसरों का अपमान कर बैठते हैं. 



How To Strong Surya: खाने की इस एक चीज से कर लें ये सरल उपाय, कुंडली में मौजूद सूर्य होगा मजबूत, मुश्किलें हो जाएंगी छूमंतर


Pradosh Vrat 2021: 2 दिसबंर को रखा जाएगा मार्गशीर्ष माह का पहला प्रदोष व्रत, जानें गुरु प्रदोष व्रत कथा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.