Third Sawan Somwar 2023: तीसरे सावन सोमवार पर शिव को लगाएं इन खास चीजों का भोग, महादेव होंगे बेहद प्रसन्न
Sawan 3rd Somwar 2023: सावन सोमवार के दिन भोलेनाथ को कुछ खास चीजों का भोग लगाने से समृद्धि में वृद्धि और ग्रहों के दुष्प्रभाव से राहत मिलती है.
Third Sawan Somwar 2023: सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई 2023 को होगा. ये अधिकमास का पहला सावन सोमवार होगा. इस बार तीसरा सावन सोमवार बहुत खास है क्योंकि इस दिन शिव, सिद्ध और रवि योग का संयोग बन रहा है. मान्यता है कि शिव योग में भोलेनाथ की पूजा करने से वह बेहद प्रसन्न होते हैं.
सावन सोमवार में भक्त व्रत कर शिव आराधना में लीन रहते हैं. वैसे तो पूरी श्रद्धा से शिव जी को एक लोटा जल चढ़ाना ही उनकी सच्ची पूजा है लेकिन सावन सोमवार के दिन भोलेनाथ को कुछ खास चीजों का भोग लगाने से समृद्धि में वृद्धि और ग्रहों के दुष्प्रभाव से राहत मिलती है.
सावन सोमवार पर शिव को लगाएं इन 4 चीजों का भोग (Sawan 3rd Somwar Bhog)
ठंडाई - शिव को ठंडाई अति प्रिय है. जब शिव जी ने समुद्र से निकला हलाहल विष पी लिया था तो उनकी पीड़ा शांत करने के लिए भोलेनाथ को ठंडी चीजें अर्पित की गई थी. तीसरे सावन सोमवार के दिन दूध, दही, ड्राईफ्रूट्स से बनी ठंडाई का भोग लगाएं. मान्यता है इससे आरोग्य का वरदान मिलता है.
हलवा - सावन सोमवार में शिव पूजा में घी, मेवे और सूजी से बने हलवे का भोग लगाएं. हलवा शिव के पसंदीदा खाद्य पदार्थों में से एक है. ऐसा करने पर घर में खुशहाली आती है.
खीर - सफेद मिठाई और इस रंग के हर मिष्ठान महादेव के प्रिय है. सावन सोमवार के दिन चावल की खीर का नेवैद्य लगाने से चंद्र दोष दूर होता है. शिव की कृपा से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलता है. चावल के देव अन्न माना गया है.
ऋतुफल - तीसरे सावन सोमवार पर महादेव को 5 प्रकार के ऋतुफल का भोग लगाएं. साथ ही इन्हें गरीबों में दान भी दें. मान्यता है ऐसा करने वालों पर संतान की उन्नति के रास्ते खुलते हैं. नौकरी-व्यापार में तरक्की होती है.
तीसरा सावन सोमवार 2023 रुद्राभिषेक मुहूर्त (3rd Sawan Somwar 2023 Muhurat)
24 जुलाई को रुद्राभिषेक के लिए आवश्यक शिववास प्रात:काल से ही है. इस दिन शिववास नंदी पर है. दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक शिववास है. ऐसे में आप सुबह से लेकर दोपहर 01:42 बजे तक रुद्राभिषेक कर सकते हैं.
Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर बन रहे हैं 3 दुर्लभ योग, सुहागिनें जरुर करें ये 3 काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.