Make rangoli for navratri: नवरात्रों में हर तरफ देवी की पूजा की तैयारियां चलती हैं. कोई कलश स्थापना करता है तो कोई ज्वार बोता है. तमाम तरह से इस मौके को खास बनाया जाता है. इन्हीं तरीकों में से एक है रंगोली बनना. तो अगर आप भी माता के स्वागत के लिए रंगोली बनाना चाहते हैं तो इस बार रंगों और फूलों के साथ ही इन चीजों से भी सजाएं अपने घर की रंगोली.
फूलों की रंगोली –
फूलों की रंगोली बहुत ही सुंदर बनती हैं और इसमें बहुत समय भी नहीं लगता. आप चाहें तो गेंदे के छोटे फूलों के रूप में साबुत फूलों का चुनाव कर सकते हैं या फिर उनकी पत्तियां भी तोड़ सकते हैं. इसी तरह गुलाब गुलाब की पत्तियां भी ली जा सकती हैं. ये रंगोली आसानी से बनती है इसमें गंदगी भी नहीं होती और इसे हर दिन बनाया जा सकता है. एक बार में एक तरह के फूल का इस्तेमाल जब एक पूरे पैटर्न के लिए करेंगे तो ये रंगोली खूबसूरत और साफ दिखती है.
पानी की रंगोली –
एक बड़े बर्तन में पानी रखकर उसमें एक तरह के फूलों को डालकर भी रंगोली बना सकते हैं. जितना बड़ा बर्तन होगा, उतना ही खूबसूरत लगेगा. याद रखें कि फूल घनें हों और पान न दिखें वरना खूबसूरती नहीं आएगी. इसे छोटी थाली से लेकर कांच के बाउल तक में सजा सकते हैं. इसके ऊपर फ्लोटिंग कैंडल जरूर जलाएं ताकि ये और बढ़िया दिखे. इस पानी में एक डिस्प्रिन की टेबलेट डाल दें आपके फूल काफी दिनों तक ताजा रहेंगे.
दियों और कलश से दें एक्सट्रा टच –
अपनी रंगोली की खूबसूरती और बढ़ाना चाहते हैं तो जब रंगोली पूरी बन जाए उस पर किनारे-किनारे दिए या मोमबत्ती जलाकर रखें. इससे रंगोली की खूबसूरती और निखर जाती है. इसके अलावा आप बाजार में मिलने वाले छोटे कलश और नारियल के डेकोरेटिव पीस भी ले सकते हैं. इन्हें रंगोली के बीच में रखकर सजाएं.
जरूरत के मुताबिक करें चयन –
रंगोली को रंगीन पाउडर से बनाने में समय और मेहनत बहुत लगती है. आपके पास समय कम हो तो आप पेंट कलर्स भी चुन सकती हैं. ये रंगोली बहुत दिन तक टिकती है और जल्दी बिगड़ती नहीं. इसके लिए एकरेलिक पेंट्स का इस्तेमाल करें. आप चाहें तो चावल के दानों को रंगकर उनसे भी रंगोली बना सकती हैं. ये भी फैलती नहीं है और आसानी से साफ होती है.
यह भी पढ़ें:
Health Care Tips: कम उम्र में ही होने लगे घुटनों में दर्द, तो ये हो सकता है कारण
Health Care Tips: Tulsi का ज्यादा सेवन करने से हो सकता है सेहत को ये नुकसान, जानें