Guruvar Tips: भगवान विष्णु की कृपा बनाए रखने के लिए रखें इन बातों का ध्यान, भूलकर भी गुरुवार को न करें ये काम
Thursday Tips: हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन श्री हरि की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. लेकिन इस दिन इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
Guruvar Tips: गुरुवार का दिन देवताओं के गुरू बृहस्पति का दिन माना जाता है. हिंदू धर्म ग्रंथों में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है. गुरूवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. इस दिन सच्चे दिल से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मान्यता है कि जो भक्त भगवान विष्णु की पूजा (Thursday Bhagwan Vishnu Puja) और व्रत करते हैं उनसे मां लक्ष्मी (Lakshmi Maa) भी प्रसन्न होती हैं और उन्हें धन-धान्य से परिपूर्ण कर देती हैं. गुरुवार के दिन अगर आप व्रत (Guruvar Vrat) नहीं रख रहे, सिर्फ पूजा-पाठ आदि ही करते हैं, तो कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता.
धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि भगवान विष्णु की पूजा करने वाले भक्तों को गुरुवार के दिन कुछ खास बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. अगर इन बातों का ध्यान न रखा जाए, तो मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु भक्तों से नाराज हो जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ बातों के बारे में.
गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम (Do Not Do These Things On Thursday)
- मान्यता है कि इस दिन घर की साफ-सफाई के दौरान कबाड़ नहीं निकालना चाहिए.
- इस दिन घर को धोना या पोछना भी नहीं चाहिए. इस दिन बाल और कपड़े आदि धोने की भी मनाही होती है.
- कहते हैं कि गुरुवार के दिन किसी भी चीज का दान नहीं करना चाहिए. बल्कि कोशिश करें कि पीली चीजों का ही दान करें. गुड़, चना, चने की दाल आदि चीजों को दान में दें.
- गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के आगे देसी घी का दीपक जलाएं.
-इस दिन केले के पेड़ को जल अर्पित जरूर करें. इतना ही नहीं, इस दिन केला खाने की भी मनाही होती है.
गुरुवार के दिन न खाएं ये चीजें (Do Not Eat These Things On Guruvar)
केला – धार्मिक ग्रंथों के अनुसार गुरुवार के स्वामी, देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं. कहते हैं कि केले के वृक्ष में उनका वास होता है. इसके अलावा, ऐसा भी माना जाता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु जी का वास होता है. इसी वजह से गुरुवार के दिन केले के वृक्ष का पूजन किया जाता है. गुरुवार का व्रत रखने वाले लोगों को इस दिन केले का सेवन नहीं करना चाहिए.
खिचड़ी – गुरुवार के दिन खिचड़ी खाने की भी मनाही होती है. कहते हैं कि गुरुवार के दिन घर में खिचड़ी बनाने या खाने से धन का नुकसान उठाना पड़ सकता है और घर में दरिद्रता भी आती है. इतना ही नहीं, इस दिन चावल खाना भी वर्जित माना जाता है. बता दें कि अगर आप गुरुवार के व्रत रख रहे हैं तो व्रत पारण के समय पीली ही चीज खाएं.