Thursday Vishnu Mantra: कल गुरुवार के दिन करें सृष्टि के पालहार विष्णु जी के इन मंत्रों का जाप, बाधाएं हो जाएंगी दूर
Lord Vishnu Mantra: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता-देवी को समर्पित है. जिस तरह सोमवार का दिन भगवान शिव, मंगलवार का दिन हनुमान जी, बुधवार गणेश जी और गुरुवार का दिन श्री हरि को समर्पित है.
![Thursday Vishnu Mantra: कल गुरुवार के दिन करें सृष्टि के पालहार विष्णु जी के इन मंत्रों का जाप, बाधाएं हो जाएंगी दूर thursday chant these lord vishnu mantra jaap and know vrat rules Thursday Vishnu Mantra: कल गुरुवार के दिन करें सृष्टि के पालहार विष्णु जी के इन मंत्रों का जाप, बाधाएं हो जाएंगी दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/774ec3b276a6f5e627efc13c46173dee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lord Vishnu Mantra: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता-देवी को समर्पित है. जिस तरह सोमवार का दिन भगवान शिव, मंगलवार का दिन हनुमान जी, बुधवार गणेश जी को समर्पित है. उसी तरह गुरुवार का दिन भगवान विष्णु जी को समर्पित है. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना, व्रत आदि करके उनकी कृपा पायी जा सकती है. सभी देवी-देवताओं के गुरू बृहस्पति भी इसदिन के स्वामी माने जाते हैं. कहते हैं कि इस दिन अगर किसी की कुंडली में गुरू कमजोर हो, तो उसे गुरुवार को व्रत और पूजा आदि करना चाहिए.
वहीं, अगर किसी व्यक्ति के जीवन में बाधाएं आ रही हैं, तो गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करने से सभी कष्टों का नाश होता है. मान्यता है कि कोई व्यक्ति गुरुवार का व्रत रखकर भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करता है तो उसके जीवन की बाधाएं दूर होती है और जीवन में खुशहाली आती है. कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से विष्णु भगवान की पूजा, भजन, स्मरण या मंत्र का जाप करते हैं, तो उसे भगवान को प्रसन्न करने में सफलता मिलती है.
Lord Vishnu Mantra (विष्णुजी के इन मंत्रों का करें जाप)
1. शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम्।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्
वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्॥
2. ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय
3. ऊँ नमो नारायणाय नम:
4. ॐ विष्णवे नम:
5. ॐ हूं विष्णवे नम:
6. ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते।।
गुरुवार के दिन रखें इन बातों का ध्यान (Keep This Point In Mind On Thursday)
- अगर आप पहली बार गुरुवार का व्रत रखने जा रहे हैं तो पौष माह में इसकी शुरुआत न करें.
- कहते हैं कि गुरुवार के दिन केले का सेवन न करें. केले के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है.
- इस दिन केले के पेड़ पर जल अर्पित करते हुए व्रत का संकल्प लें.
- गुरुवार के दिन पीली चीजों का दान शुभ होता है.
- इस दिन गरीबों को दान करना भी फलदायी होता है.
- कहते हैं कि गुरुवार के दिन खिचड़ी या चावल का सेवन भी न करें.
- साथ ही, कहते हैं कि व्रत वाले दिन पीला भोजन करना लाभकारी होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)