Sawan 2021 : सावन महीने में गुरुवार व्रत का लाभ अत्यंत शुभदायक है. मगर इसे करने से पहले जानना जरूरी है कि यह किसके लिए हैं और इसकी क्या विधि है. दरअसल गुरुवार बृहस्पति ग्रह का वार है, यह दिन ब्रह्मा और बृहस्पति का दिन है. ऐसे में अगर किसी की कुंडली में 6वें, 7वें, 8वें और 10वें भाव में गुरु है, आपकी राशि धनु, मीन है तो आप श्रावण गुरुवार व्रत रख सकते हैं.

कुंडली में अल्पायु योग हैं या जीवन रेखा कमजोर है तो गुरुवार व्रत लगातार रखकर गुरु का उपाय करना चाहिए, गुरु ही लंबी आयु भी देंगे. गुरु अगर शत्रु ग्रह के साथ हैं तो भी यह व्रत लाभ देगा. कुंडली में बृहस्पति कमजोर हैं और शुक्र, बुध या राहु के साथ है तो गुरुवार व्रत जरूरी है, क्योंकि बृहस्पति से ही भाग्य जगता है. विवाह में कठिनाई है या वैवाहिक जीवन सुखमयी नहीं है तो भी श्रावण गुरुवार व्रत लाभकारी होगा. जिंदगी में हर मोड़ पर असफलता मिल रही है या कोई सुख नहीं है तो गुरुवार व्रत पूरा परिणाम देगा. किसी भी तरह की मनोकामना के लिए श्रावण मास से 11 गुरुवार का व्रत बहुत फायदेमंद होगा.


गुरुवार का उपाय 
सफेद चंदन, हल्दी का तिलक लगाकर घर में धूप दीप देना चाहिए. इससे गृह कलह, तनाव और अनिद्रा दूर होती है. आपके गुरु अशुभ या कमजोर हैं तो पीपल पर जल चढ़ाएं, पीली वस्तु का सेवन और सुबह शाम कपूर जलाना चाहिए. 


इस तरह जानिए खराब गुरु की निशानी 
बृहस्पति कमजोर होने पर पितृदोष होता है. सिर के बाल उड़ने लगते हैं. आंखों में दर्द होने लगता है और सपने में सांप दिखने लगते हैं. कुछ लोगों को गले में दर्द और फेफड़े की बीमारी हो जाती है. युवाओं की पढ़ाई तक प्रभावित होने लगती है.


गुरुवार के दिन इनका निषेध  
इस दिन शरीर का कोई बाल नहीं काटना चाहिए, संभव हो तो शेविंग करने से भी बचें. ऐसा करने से संतान सुख में बाधा आएगी. दक्षिण, पूर्व, नैऋत्य में यात्रा न करें. संभव हो तो नमक न खाएं, दूध-केला भी वर्जित है. कपड़े धोना और पोछा लगाना निषेध बताया गया है.


इन्हें पढ़ें : 


Sawan 2021: इन 5 राशियों के लिए सावन माह है बेहद शुभ, शिव कृपा से बनेंगे सारे बिगड़े काम


Sawan Mass 2021: सावन मास में वर्जित हैं ये 6 काम और न अर्पित करें ये 8 चीजें, शिव होते हैं नाराज