गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और व्रत आदि करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और कष्टों से छुटकारा मिलता है. इस दिन देवगुरु बृहस्पति देव और भगवना श्री विष्णु की उपासना की जाती है. इस दिन उपवासना करना और मंत्रों का जाप करना बेहद शुभ माना गया है. 


भगनवान विष्णु को जगत के पालनहार के रूप में जाना जाता है. कहते हैं कि इस दिन कुछ उपाय करने से व्यक्ति को कर्ज से छुटकारा मिलता है और जीवन में सभी दुखों का नाश होता है. तो चलिए जानते हैं गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को  प्रसन्न करने के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं.  


पीपल के पत्तों के उपाय- 


गुरुवार के दिन पीपल का पत्ता लाकर उसे धो लें और इस पर रोली या कुमकुम से 'ओम श्रीं ह्रीं श्रीं नमः' लिखें. जब ये मंत्र सूख जाए, तो पीपल के पत्ते को पर्स में रख लें. इसके अलावा चांदी के सिक्के पर मां लक्ष्मी का अंकित स्वरूप वाले सिक्के को भी पर्स में रख लें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों की कृपा बनी रहती है. 


केले के पेड़ का पूजन- 


धार्मिक मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. इसलिए गुरुवार के दिन केले के पेड़ का पूजन करना चाहिए. इससे श्री हरि प्रसन्न होकर भक्तों को सुख-समृद्दि का आशीर्वाद देते हैं.


हल्दी डालकर नहाएं-


गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर नहाने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. 


पर्स में रखें कुबेर यंत्र- 


धन के देवता कुबरे को पर्स में रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. कुबेर देव की कृपा से व्यक्ति को धन की कमी नहीं होती. अगर आप भी कर्ज में डूबे हुए या फिर धन संबंधी समस्या का सामना कर रहे हैं तो पर्स में तांबे के पत्र पर कुबेर यंत्र या श्री यंत्र अंकित करवा लें. इसके अलावा, पर्स में कौड़ी, हल्दी या केसर आदि भी रख सकते हैं. 


करें इन मंत्रों का जाप-


देवानां च ऋषीणां च गुरुं का चनसन्निभम।
बुद्धि भूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पितम।
ऊं ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:। 
ऊं अंशगिरसाय विद्महे दिव्यदेहाय धीमहि तन्नो जीव: प्रचोदयात्।


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Gudi Padwa 2022: कब मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा पर्व, नोट कर लें तिथि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व


शाम के समय भूलकर भी न करें ये काम, जीवनभर के लिए मुसीबतें पकड़ लेती हैं हाथ, जानें