गुरुवार के दिन बन रहा है खास संयोग, इन उपायों को करने से बदल जाएंगे दिन, होने लगेगी पैसों की बरसात
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है और गुरुवार का दिन साथ ही है. आज बहुत ही अच्छा संयोग बन रहा है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन विष्णु जी की पूजा-अर्चना की जाती है.
आज फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है और साथ ही गुरुवार का दिन है. आज बहुत ही अच्छा संयोग बन रहा है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु (Thursday Vishnu Puja) को समर्पित होता है. इस दिन बृहस्पति देव (Brahispati Dev) और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. अगर आप आर्थिक समस्या से परेशान हैं, तो आज के दिन किए गए उपाय बहुत ही कारगार सिद्ध होंगे और बिजनेस आदि में सफलता मिलेगी. आइए जानें इस दिन क्या उपाय किए जा सकते हैं.
गुरुवार के दिन करें ये उपाय (Guruvar Upay)
- बिजनेस को शहरों और विदेशों में फैलाने के लिए आज के दिन भैरव मंदिर में जाकर भैरव जी को सवा सौ ग्राम साबुत उड़द अर्पित करें. फिर उसमें से 11 उड़द के दाने अलग कर उसे एक काले रंग के कपड़े में बांध लें. अब इस पोटली को अपने कार्यस्थल की तिजोरी में रख दें. उड़द की दाल के दाने कपड़े में रखते समय हर दाने के समय ये मंत्र 'ऊं ह्रीं बटुकाय आपद्उद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊं' पढ़ें.
- जीवन में तरक्की को सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार के दिन तेजपत्ता लें और उसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.
- घर परिवार में बढ़ती नकारात्मकता को दूर करने के लिए एक मौली या कलावा लें. इसमें सात गांठे लगा लें और इसे घर के मेन गेट पर बांध दें. इस बात का ध्यान रखें कि जब कलावे में गांठ लगा रहे हो तो हर गांठ पर मंत्र बोलना है. मंत्र है- ऊँ ह्रीं बटुकाय आपद्उद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊँ.
- काफी समय से नौकरी की तलाश में हैं और नौकरी नहीं मिल रही है तो काले तिल लेकर उसे अपने सिर के ऊपर से सात बार वार लें. 6 बार क्लॉक वाइज और एक बार एंटी क्लॉक वाइज. इसके बाद इन तिलों को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.
- दांपत्य जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए पति-पत्नी के बीच चल रहे कलह को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन काला सुरमा लेकर घर से कहीं दूर मिट्टी में दबाने से शादीशुदा जीवन में फिर से खुशीयां लौट आएंगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.