Thursday Banana Tree Upay: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और बृहस्पति देव (Thursday Upay) को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान के साथ विष्णु भगवान की पूजा (Lord Vishnu Puja) की जाती है. गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा (Banana Tree Puja) का विधान है. ऐसा माना जाता है कि केले के पेड़ में विष्णु जी का वास होता है. इसलिए गुरुवार के दिन केले के पेड़ को पूजा जाता है. इस दौरान कई तरह की पूजन सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है. कपूर, रोली, मौली (कलावा), चंदन, धूप-अगरबत्ती आदि को पूजा में इस्तेमाल किया जाता है.
पूजा में इस्तेमाल होने वाली हर सामग्री का अपना महत्व है. इसी तरह पूजन में गोपी चंदन (Gopi Chandan Uses) का भी इस्तेमाल किया जाता है. धन-लाभ और सुख-समृद्धि के लिए गोपी चंदन का प्रयोग बेहद खास माना गया है. आइए जानते हैं गुरुवार के दिन गोपी चंदन के इस्तेमाल से कैसे धन-लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः Guru Gobind Singh Jayanti 2022: इस दिन मनाया जाएगा प्रकाश पर्व, जानें गुरु गोबिंद सिंह से जुड़ी ये खास बातें
केले के पेड़ पर करें ये उपाय (Banana Tree Upay)
- ग्रंथों के अनुसार किसी भी महीने के गुरुवार को शुभ मुहूर्त (Thursday Shubh Muhurat) में गोपी चंदन की नौ डलियां केले के पेड़ पर टांग दें. मान्यता है कि इन डालियों अगर पीले रंग के धागे से बांध दिया जाए, तो और भी अच्छा होता है. गुरु-पुष्य नक्षत्र के शुभ संयोग में ऐसा करने से ज्यादा लाभ प्राप्त होता है.
- रूका हुआ धन प्राप्त करने के लिए भी गोपी चंदन के ये उपाय (Gopi Chandan Upay) किए जाते हैं. वहीं, कहते हैं कि धन से जुड़ी अन्य समस्याओं के लिए भी यह उपाय बहुत कारगर है.
- कई बार लाख कोशिशों के बाद भी धन से जुड़ी समस्या हल नहीं हो पाती. ऐसे में गोपी चंदन का ये उपाय (Gopi Chandan Upay) करने से धन से जुड़ी समस्याओं का समाधान मिल जाता है. इतना ही नहीं, कर्ज से भी मुक्ति मिलती है.
- ऐसा माना जाता है कि गोपी चंदन का ये उपाय करने से शरीर और मन शुद्ध होता है. साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि ये उपाय सुबह करना अच्छा रहता है. इस उपाय को करने का लाभ तभी मिलता है जब मन में इच्छा और कामना हो.
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: भाग्य पर पड़ता है जूते-चप्पलों का प्रभाव, इन नियमों का पालन करना है जरूरी
- बता दें कि द्वारका के गोपी तालाब की मिट्टी को ही गोपी चंदन कहा जाता है. स्कन्द पुराण के मुताबिक गोपियों की भक्ति से प्रसन्न होकर श्री कृष्ण ने द्वारका में गोपी तालाब का निर्माण किया था. ऐसा भी माना जाता है कि इस तालाब में स्नान करने से व्यक्ति के शरीर की कांति बढ़ती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.