गुरुवार का दिन बृहस्पति देव और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. कई बार व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसका निदान आसानी से नहीं हो पाता. ऐसे में उसमें सफलता पाने के लिए गुरुवार का दिन उत्तम होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शादी में हो रही देरी, बिजनेस में सफलता या फिर धन संबंधी समस्याओं के लिए गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपायों का जिक्र किया गया है.
भगवान विष्णु को जगत का पालनहार कहा जाता है. इसलिए इस दिन विदि-विधान के साथ नारायण की पूजा (Narayan Puja) की जाए और इन्हें प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय किए जाएं, तो जीवन में इन सभी दिक्कतों और परेशानियों को दूर किया जा सकता है. आइए जानें गुरुवार के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में.
- शीघ्र शादी करवाने के लिए गुरुवार के दिन नियमित रूप से भगवान विष्णु के व्रत किए जा सकते हैं. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और जल्द ही शादी के योग बन जाते हैं.
- मान्यता है कि इस दिन व्रती पीले रंग के वस्त्र धारण करे. साथ ही, पीली चीजों का भोग भी भगवान को लगाएं. कहते हैं इस दिन पीले रंग की चीजों का ही सेवन करें. बेसन के लड्डू, बेसन की रोटी खाई जा सकती है.
- इतना ही नहीं, गुरुवार के दिन व्रती पूजा अर्चना के बाद बृहस्पति देव के 108 नामों का उच्चारण भी करे. कहते हैं कि इससे विवाह में आ रही तमाम रुकावटें दूर हो जाती हैं.
धन संबंधी समस्याओं के लिए उपाय
धार्मिक मान्यता है कि इस दिन बाल धोने से परहेज करें. साथ ही इस दिन नाखून भी न काटें. ऐसा करने से भगवान हरि रुष्ट हो जाते हैं और घर में दरिद्रता आती है.
प्रमोशन पाने के लिए उपाय
किसी भी कंपनी में पूरी मेहनत के बाद प्रमोशन नहीं मिल रहा या फिर काफी लंबे समय से आपका प्रमोशन रुका हुआ है, तो गुरुवार के दिन किसी जरूरतमंद को पीली वस्तुओं का दान उपयुक्त माना जाता है. पीली मिठाई, पीली दाल, या पीले रंग के फलों या वस्त्रों का दान कर सकते हैं.
बिजनेस में तरक्की के लिए उपाय
बिजनेस में तरक्की पाने के लिए कुछ सरल उपायों को किया जा सकता है. इसके लिए श्री हरि के साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहिए. इसके लिए गुरुवार के दिन पीले रंग की चीजों का भोग लगाएं. साथ ही ऑफिस में पीले रंग के वस्त्र ही धारण करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
महारानी की तरह जीवन जीती हैं इस तारीख को जन्मीं लड़कियां, किसी चीज की नहीं रहती कमी