हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा का विधान है. गुरुवार को विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा-उपासना की जाती है. यह दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित होता है. इस दिन भगवान विष्णु को अपना आराध्य देव मानकर पूजा की जाती है. इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहती. 


ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है और घर परिवार में हमेशा सुख-शांति और धन का आगमन बना रहता है. इस दिन पूजा के साथ अगर  कुछ बातों का ध्यान रख लिया जाए, तो इससे श्री हरि भगवान विष्णु का आशीर्वाद आसानी से पाया जा सकता है. 


गुरूवार को करें भगवान विष्णु के उपाय


गुरुवार के दिन सुबह उठकर दैनिक कार्यों से निवृत होने के बाद घर के मंदिर में बैठे और पूजा की चौकी रखें. इस पर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और भगवान विष्णु की मूर्ति के स्थापना करें. उनके सामने घी का दीपक जलाएं. इसके बाद भगवान विष्णु के बीज मंत्र का 108 बार जाप करें. ऐसा करने से श्री हरि नारायण के साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. 


बीज मंत्र- ‘ॐ बृं बृहस्पतये नम:’


पहनें पीले रंग के वस्त्र 


धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि भगवान विष्णु को पीला रंग अति प्रिय है. उपासक को गुरुवार के दिन श्री हरि का पूजन करते समय पीले रंग के कपड़े धारण करने चाहिए. और हल्दी का टीका लगाएं. इससे भगवान विष्णु खुश होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. 


केले के पेड़ की करें पूजा 


गुरूवार के दिन केले की जड़ का पूजन किया जाता है. इसमें जल अर्पित कर कथा श्रवण करें. पेड़ के सामने घी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु की स्तुति करें. इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


बहुत जल्द चमकने वाली है इन 4 राशि के जातकों की किस्मत, सूर्य के राशि परिवर्तन से होगा धन लाभ


लाइफ में न जानें कितनी बार प्यार और ब्रेकअप करते हैं इस राशि के जातक, आप भी संभल कर करें इनसे प्यार