Thursday Vishnu Puja Tips: गुरूवार के दिन भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए करें ये महाउपाय, धन की नहीं होती कमी
Thursday Upaye: बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित हैं. कहते हैं कि भगवान विष्णु की सच्चे दिल से पूजा करने से भक्तों के जीवन में कभी भी यश-वैभव और धन की कमी नहीं होती है.
Bhagwan Vishnu Upaye: बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु (Thursday Bhagwan Vishnu Puja) को समर्पित हैं. कहते हैं कि भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की सच्चे दिल से पूजा करने से भक्तों के जीवन में कभी भी यश-वैभव और धन की कमी नहीं होती है. वैसे तो भगवान विष्णु की भक्ति-अराधना किसी भी दिन किसी भी समय की जा सकती है. लेकिन श्री हरि (Shri Hari Puja) को जल्दी प्रसन्न करने के लिए गुरुवार का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि गुरुवार के दिन श्री हरि की विधि-विधान से पूजा करने पर भगवान विष्णु शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते हैं. और भक्तों पर अपनी कृपा करते हैं. भगवान विष्णु की पूजा अगर बृहस्पतिवार को की जाए तो वे भक्तों को सुख-संपत्ति और सौभाग्य का वरदान देते हैं. कहते हैं इस दिन भगवान विष्णु की साधना करने से जल्दी ही फल मिलता है. आइए जानते हैं भगवान विष्णु से जुड़े महाउपायों के बारे में ...
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के ये महाउपाय
- मान्यता है कि गुरुवार के दिन सूर्योदय से पहले उठना चाहिए. स्नान के समय जल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें और इस दिन पीले रंग के वस्त्र को मुख्य रूप से धारण करने से निश्चित ही लाभ होगा.
- स्नान आदि करने के बाद उगते हुए सूर्य नारायण को जल में हल्दी मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए. इससे आपके करियर में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी और प्रगति होगी.
- ग्रंथों में उल्लेख है कि भगवान विष्णु की पूजा में पीले रंग को बहुत ही शुभ माना गया है. ऐसे में भगवान विष्णु को पहनाए जाने वाले वस्त्र और ऋंगार में पीले रंग का ही प्रयोग करें. भगवान को इस दिन पीले रंग के फूल अर्पित करें.
- श्री हरि की पूजा के समय उन्हें हल्दी का तिलक लगाएं और प्रसाद स्वरूप अपने मस्तक पर हल्दी का तिलक धारण करें. कहते हैं हल्दी के इन उपायों से आपके जीवन सौभाग्य की वृद्धि होगी और सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
- बता दें कि भगवान को चढ़ाए जाने वाले नैवेद्य में भी पीले रंग की मिठाई चढ़ाएं. इसके साथ ही उसमें तुलसी पत्र भी अवश्य शामिल करें.
-बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की पूजा अवश्य करें. इसके साथ ही वहां शुद्ध घी का दिया जलाएं और भगवान विष्णु के मंत्र ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’,‘ॐ नमो नारायण’,‘श्रीमन नारायण नारायण हरि-हरि’ का जाप करें.
Guru Dosh: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की उपासना से दूर होगा कुंडली में गुरू दोष, अपनाएं ये उपाय