पंचाग के अनुसार हफ्ते का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन श्री हरि विष्णु के भक्त पूजा-अर्चना करते हैं और व्रत रख भगवान की उपासना करते हैं. इतना ही नहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में गुरु की स्थिति उत्तम होती है, उसे जीवन में कोई कष्ट नहीं आता. वहीं कमजोर गुरु के चलते व्यक्ति को कई कष्ट झेलने पड़ते हैं. इसलिए गुरुवार व्रत के दिन इन बातों का ध्यान रखने से कष्टों को कम किया जा सकता है.
भूलकर भी न करें गुरुवार के दिन ये कार्य
- गुरुवार का व्रत रखने वाले जातक इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन किसी का झूठा भोजन न करें. व्रती को फलाहारी या शाकाहारी भोजन करना चाहिए.
- गुरुवार के दिन बाल, दाढ़ी-मूंछ आदि नहीं बनवानी चाहिए और न ही सिर धोना, नाखून और बाल कटवाना चाहिए. इससे गुरु को हानि होती है. परिणाम स्वरूप व्यक्ति को धन की बहुत हानि उठानी पड़ सकती है.
- गुरुवार के दिन साबुन से या बिना साबुन के भी कपड़े और बाल नहीं धोने चाहिए. इससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. मान्यता है कि ऐसा करने से संपत्ति और संपन्नता का अभाव होता है.
- गुरुवार व्रत के दिन घर की साफ-सफाई नहीं करें. इस दिन घर से कबाड़ निकालना, घर में पोछा लगाना और मकड़ी के जाले साफ करना वर्जित माना गया है.
- गुरुवार के दिन व्यक्ति को खिचड़ी और नमक का उपयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से गुरु नाराज होते हैं.
- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, गुरुवार के दिन ऊपर बताए कार्यों में से कोई भी एक कार्य करने पर व्यक्ति के जीवन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है. इसलिए गुरुवार के दिन भूलकर भी ये कार्य न करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Diwali 2022 Date Calendar: साल 2022 में कब है दिवाली, जानें डेट और लक्ष्मी पूजा का टाइम
शनि देव करने जा रहे हैं गोचर, कुछ ही दिनों बदल जाएगी इन राशि के जातकों की किस्मत, पड़ेगा ये विशेष प्रभाव