Tirupati Balaji Temple: शाहरूख खान ने जिस मंदिर में टेका माथा, उस मंदिर से जुड़ी हैं कुछ रोचक बातें
Venkateswara Temple: जवान (Jawan) फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लिया. जानें रहस्य और चमत्कारों से भरे तिरुपति बालाजी मंदिर की खासियत
![Tirupati Balaji Temple: शाहरूख खान ने जिस मंदिर में टेका माथा, उस मंदिर से जुड़ी हैं कुछ रोचक बातें Tirupati Balaji Temple History Interesting facts of Venkateswara Mandir shahrukh khan promotionjawan Tirupati Balaji Temple: शाहरूख खान ने जिस मंदिर में टेका माथा, उस मंदिर से जुड़ी हैं कुछ रोचक बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/81a26b05952b5eb9866e81bb8464deb71694009920454499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tirupati Balaji Mandir, Venkateswara Swamy Temple: दक्षिण भारत में तिरुपति बालाजी मंदिर सबसे लोकप्रिय माना जाता है. तिरुपति बालाजी मंदिर भगवान वैंकेटेश स्वामी को समर्पित है, जो भगवान विष्णु के अवतार हैं.कहते हैं यहां आने वाले लोगों की सभी मुरादें पूरी हो जाती है.
हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की सफलता के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी बेटी सुहाना के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर गए थे, उन्होंने यहां वैंकेटेशवर स्वामी के दर्शन कर जवान का प्रमोशन और उसकी सक्सेस की कामना की. आइए जानते हैं तिरुपति बालाजी मंदिर की रोचक जानकारी.
तिरुपति बालाजी मंदिर की रोचक बातें (Tirupati Balaji Temple Interesting Facts)
धनी मंदिर
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमला पर्वत पर स्थित तिरुपति बालाजी रहस्यमयी मंदिर भारत सहित पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. ये भारत के सबसे अमीर मंदिरों में शुमार है. कहते हैं यहां हर साल लाखों- करोड़ों रुपए का चढ़ावा आता है. तिरुपति बालाजी मंदिर वास्तु कला का अद्भुत उदाहरण है.
कैसे पड़ा नाम भगवान विष्णु का नाम वैंकेटेश्वर (Venkateswara Temple History)
तिरुमाला के जिस पर्वत पर ये मंदिर बना है उसकी सात चोटियां हैं- शेषाद्रि, नीलाद्रि, गरुड़ाद्रि, अंजनाद्रि, वृषटाद्रि, नारायणाद्रि और व्यंकटाद्रि. इनमें से व्यंकटाद्रि नाम की चोटी पर भगवान विष्णु विराजमान हैं. यही कारण है कि यहां विष्णु जी को व्यंकटेश्वर स्वामी के नाम से जाना जाता है.
यहीं विष्णु जी ने दिए श्रीरामानुजाचार्य को साक्षात दर्शन
पौराणिक मान्यता है कि श्रीरामानुजाचार्य भगवान विष्णु के परम भक्त थे. वह लगभग डेढ़ सौ साल तक जीवित रहे और हमेशा श्रीहरि की सेवा में लीन रहे. इसी के फलस्वरूप यहीं पर भगवान ने उन्हें साक्षात दर्शन दिए थे.
क्यों दिए जाते हैं यहां बाल
तिरुपति बालाजी में भक्त अपने बाल छोड़ जाते हैं इसके पीछे मान्यता है कि व्यक्ति अपने मन के मैल और पापों से मुक्ति पाने के लिए यहां बालों के दान स्वरूप में बुराईयों को छोड़ जाता है. मां लक्ष्मी उसके समस्त संकट खत्म कर देती है.
जलती है अखंड ज्योत
तिरुपति बालाजी मंदिर के गर्भगृह में देवता की मूर्ति के सामने रखे मिट्टी के दीपक भी एक रहस्य हैं. कहते हैं कि ये दीपक कभी बुझते नहीं. इन दीपक में न ही तेल होता है न ही घी. ये दीपक कब जलाए गए और किसने जलाए, इसके बारे में कोई विश्वसनीय रिकॉर्ड नहीं है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)