शनिवार के दिन भगवान शनि देव की विधिवत रूप से पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस दिन भगवान शनि देव की पूजा करने से परेशानियां खत्म होती हैं. कहा जाता है कि जिनसे भगवान शनि नाराज हो जाते हैं, उन्हें अपने जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा उन्हें और भी कई परेशानियां घेर लेती हैं. ऐसे में उन्हें हर शनिवार और मंगलवार को भगवान शनि की पूजा करने की सलाह दी जाती है.


भगवान शनि को आक के फूल बेहद पसंद हैं. इसलिए उन्हें यह फूल चढ़ाने की सलाह दी जाती है. शनिवार के दिन उनकी पूजा कर सूर्य को जल अर्पित करने से भी परेशानियां दूर होती हैं. इतना ही नहीं, इस दिन सबूत तिल का दान करने से भी रुका हुआ काम फिर से शुरू हो पाता है. माना जाता है कि भगवान शनि के प्रसन्न रहने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है.


इन देवताओं की भी करें पूजा 


इस दिन भगवान हनुमान की भी पूजा की जाती है. हर मंगलवार और शनिवार को दिन भगवान हनुमान के दिन जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. शनिवार को भगवान हनुमान की प्रतिमा पर लाल चंदन का लेप लगा शुभ माना जाता है. साथ ही साथ हनुमान चालीसा का भी पाठ किया जाता है. इस दिन उनकी पूजा करने से मन की सारी नकारात्मकता भी दूर होती है. साथ ही भूत-प्रेत जैसी नकारात्मक शक्तियों से भी मुक्ति मिलती है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से भी मन प्रसन्न रहता है. साथ ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. शनिवार के दिन पीला वस्त्र धारण कर पूजा करने से भी लाभ होता है.


ये भी पढ़ें :-


अंकों का रंगों से है संबंध, होली पर चुनें लकी कलर


चैत्र मास में न करें गुड़ और मिश्री का सेवन, बताया गया है निषेध