Shani Dev: शनि देवता को स्वर्ग का दण्डाधिकारी कहा जाता है. कहते हैं इंसान के हर अच्छे -बुरे कर्मों का फल शनि देव ही देते हैं. शनि देव जिस पर प्रसन्न हो जायें उस व्यक्ति की सारी परेशानियों का निदान हो जाता है. व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या नहीं होती. चाहे आर्थिक हो, सामाजिक हो या पारिवारिक हो. 


लेकिन वहीं अगर शनि देव व्यक्ति पर नाराज हो जाएं या किसी पर शनि दोष लग जाए तो व्यक्ति राजा से रंक हो जाता है. मान-सम्मान और स्वास्थ्य सबका नुकसान होता है. व्यक्ति का जीवन तार-तार हो जाता है. 



शनिवार के दिन पूजा पाठ, दान-पुण्य और कुछ उपाय करके व्यक्ति शनि दोष से मुक्ति पा सकता है. शनिवार के उपायों में एक उपाय ये भी है कि शनिवार को शनि देव के पसंद के रंग के परिधान पहने जाएं. इस से शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बनती है. आइए जानते हैं शनिवार को किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए.  


कौन सा रंग है शनि देव को प्रिय (Shani Dev Likes Which Colour?)
शनिदेव को नीला और काला रंग के कपड़े काफी पसंद है. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को नीला और काला रंग का कपड़ा पहनें. हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. शनिवार के दिन अपने पर्स में नीले या काले रंग का कपड़ा भी रख सकते हैं.शनिवार के दिन मिथुन राशि के लोगों के लिए काला रंग पहनना लकी माना जाता है.


वृश्चिक राशि के जातक अगर शनिवार के दिन काले कपड़े पहनते हैं तो उन्हें दांपत्य सुख की प्राप्ति होती है. शनिदेव की नियमानुसार पूजा और व्रत करने से शनिदेव की कृपा होती है. साथ ही सारे दुख दूर हो जाते हैं. शनिदेव की पूजा के दौरान तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल न करें. क्योंकि तांबा सूर्य का धातु होता है.इसके अलावा ध्यान रहे कि शनिदेव की पूजा में लाल रंग का कुछ भी न चढ़ाएं. शनिवार के दिन काली वस्तुओं को गरीब को दान करें. शनिदेव की कृपा होगी. शनिवार के दिन शनिदेव को काले तिल और काली उड़द भी चढ़ाएं. शनिदेव की पूजा करते समय साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें नहीं तो शनिदेव नाराज भी हो सकते हैं. 


क्यों पसंद है शनि देव को काला रंग (Why Shanidev likes Black Colour?)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब शनि देव अपनी माता 'छाया' के गर्भ में थे तब माता छाया गर्भधारण के समय से ही भगवान शिव का कठोर तप करती थीं. इसी कारण वे अपनी गर्भावस्था के दौरान सेहत का सही ढंग से ध्यान नहीं रख पाईं. जब शनि देव का जन्म हुआ तो वे अत्यंत कुपोषित और काले रंग के थे. अपने पुत्र का काला रंग देखकर देवी छाया के पति सूर्य देव ने उन्हें अपना पुत्र मानने से इनकार कर दिया. हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने शनि देव को पुत्र के रूप में अपना लिया. तब से काला रंग शनि देव का प्रिय माना जाने लगा. 


शनिवार को बिल्कुल न पहनें इन रंगों के कपड़े (Don't Wear These Colour on Saturday)
जैसा कि अभी आपने जाना, शनिवार के दिन काला पहनने से शनि महाराज की कृपा बनी रहती और उसके हर कार्य शुभ होते हैं. अगर आपके पास काला कपड़ा नहीं है तो इस दिन गहरा काला, गहरा नीला, गहरा भूरा, गहरा हरा, जामुनी, बैंगनी, जो काला सामान दिखाई दे वैसे रंग के कपड़े पहन सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि इस दिन हल्के रंग का कपड़ा भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए नहीं तो घर में धन की बढ़ोत्तरी नहीं होती. न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि देव सूरत से काले हैं और ज्योतिष के अनुसार उन्हें काला, भूरा, नीला जैसे डार्क रंग बहुत पसंद हैं. शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए जातकों शनिवार के दिन डार्क रंग के कपड़े पहनने चाहिए.  


ये भी पढ़िए - Shukrawar Upay: मालामाल करने वाला वार है शुक्र, इन 5 कामों से होंगे चमत्कारिक फायदे


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.