21 May Happy Birthday: 21 मई के दिन जन्म लेने वाले कुछ विशेष होते हैं. इनमें कई तरह की विशेषताएं पाई जाती है. ये नेतृत्वकर्ता होते हैं. इन्हें आदेश और निर्देश देना अच्छा लगता है. ये अपने ऊपर किसी का अधिकार या बंदिश पसंद नहीं करते हैं. इन्हें स्वतंत्र रहना अच्छा लगता है.


अंक ज्योतिष में 21 का अंक गुरु का अंक माना जाता है. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 21 का मूलांक 3 बनता है. इस मूलांक के व्यक्ति जीवन में शिक्षा, राजनीति और प्रशासन के कार्यों में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं. इन्हें झूठ बोलना और सुनना पसंद नहीं आता है. ये जीवन में अनुशासन प्रिय होते हैं. पढ़ने लिखने में इन लोगों की विशेष रूचि होती है. समाजसेवा में भी ये लोग अपना योगदान देते हैं. संबंधों के मामले में ये विश्वासपात्र साबित होते हैं. ये दूसरों की मदद के लिए भी सदैव तैयार रहते हैं.


मेहनत से नहीं हटते हैं पीछे
ये लोग मेहनत करने में आलस नहीं करते हैं. अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं. ऐसे लोग अपने काम को पूरी जिम्मेदारी से पूरा करने पर भरोसा करते हैं. इन्हें कोई काम कल पर टालना अच्छा नहीं लगता है. इस कारण ये अतिरिक्त काम के बोझ के कारण तनाव से घिर जाते हैं. काम में व्यस्त होने के कारण कभी कभी इनके निजी संबंधों पर भी इसका असर दिखाई देने लगता है.


शुभ दिनांक: 3, 12, 21, 30
शुभ अंक: 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष: 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव: देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग: पीला, सुनहरा और गुलाबी


Chanakya Niti: पति पत्नी के रिश्ते में नहीं होनी चाहिए ये बात, सुखद वैवाहिक जीवन का यही है राज