12 February Today Horoscope: मेष, सिंह और धनु राशि के लिए कुछ चिंता वाला है दिन, जानें अपना राशिफल
12 February Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों का वर्णन मिलता है. ग्रह-नक्षत्र की चाल से राशिफल का आंकलन होता है. सोमवार 12 फरवरी का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा जानें आज का राशिफल.
![12 February Today Horoscope: मेष, सिंह और धनु राशि के लिए कुछ चिंता वाला है दिन, जानें अपना राशिफल Today Horoscope rashifal 12 february 2024 in hindi horoscope today 12 February Today Horoscope: मेष, सिंह और धनु राशि के लिए कुछ चिंता वाला है दिन, जानें अपना राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/11/b63da46d2c356cbb9953b995e02bdfd71707671595800466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
12 February Today Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज सोमवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.
ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, सोमवार 12 फरवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-
मेष राशि (Aries)
दिन - अचानक नई मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी, विवादों का सामना करना पड़ सकता है.
धन- धन की स्थिति कुछ कमजोर रहेगी. नुक्सान से बचें.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन कुछ परेशानी वाला है तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
जीवन साथी - जीवनसाथी को लेकर दिन मिलाजुला है.
भाग्य- भाग्य कुछ कमजोर रहेगा, कार्य पूरा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा को लेकर दिन सामान्य है, सन्तान की कुछ चिंता हो सकती है.
वृषभ राशि (Taurus)
दिन - वृषभ राशि वालों के लिए दिन बहुत अच्छा रहने वाला है, अचानक धन लाभ के योग हैं.
धन- धन के मामले में दिन बहुत अच्छा रहेगा, कहीं ना कहीं से धन मिल सकता है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा है. नौकरी करने वाले जातकों के कार्य सफलता से सम्पन्न होंगे और उन्नति मिलेगी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन धन लाभ वाला रहेगा और धन के मार्ग मिलेंगे.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन अच्छा रहने वाला है.
भाग्य- भाग्य अच्छा है, कार्य सरलता से पूरे होंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन अच्छा रहेगा. शिक्षा में लाभ के अवसर मिलने के योग हैं.
मिथुन राशि (Gemini)
दिन - दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है.
धन- धन लाभ के अच्छे योग हैं, धन इन्वेस्टमेंट करने के लिए समय ठीक है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी और व्यवसाय में बड़े लाभ के योग हैं, नई जिम्मेवारी का पर्याप्त लाभ ले सकते हैं.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन सामान्य है.
भाग्य- भाग्य बेहतर रहेगा, अच्छे कार्य जल्दी पूरे होंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन बढ़िया रहेगा. संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेंगे तथा शिक्षा को लेकर भी उन्नति के अवसर मिलेंगे.
कर्क राशि (Cancer)
दिन - कर्क राशि वालों की समस्याओं का निपटारा हो जाएगा, चली आ रही समस्याएं हल होंगी.
धन- धन को लेकर स्थिति सामान्य रह सकती है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय में लाभ और उन्नति के योग हैं, नए कार्य लाभ देंगे.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा है.
भाग्य- भाग्य मिलाजुला रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- सन्तान को लेकर दिन सामान्य है, शिक्षा भी अच्छी चलेगी.
सिंह राशि (Leo)
दिन - सिंह राशि वालों के लिए दिन मुसीबतों भरा रहने वाला है, लड़ाई झगड़े से बचें.
धन- धन को लेकर स्थिति मिलीजुली रहेगी.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों को अचानक परेशानियों का सामना करने के योग है तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को धन में धोखा लगने के योग हैं, सावधानी से काम करें.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन कुछ मनमुटाव वाला रहेगा.
भाग्य- भाग्य के मामले में दिन कुछ दिक्कत वाला है, भाग्य जल्दी साथ नहीं देगा.
शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन सामान्य है तथा शिक्षा के क्षेत्र में कुछ रुकावटें मिलेगी।
कन्या राशि (Virgo)
दिन - कन्या राशि वालों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला रहेगा.
धन- धन की स्थिती बहुत अच्छी होगी.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन उन्नति वाला रहेगा तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को धन लाभ के अवसर मिलेंगे.
जीवन साथी - जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य है.
भाग्य- भाग्य अच्छा रहेगा तथा शुभ कार्य सम्पन्न होंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा, सन्तान से शुभ समाचार मिलेंगे.
तुला राशि (Libra)
दिन - तुला राशि वालों के लिए दिन मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा, शत्रुओं से सावधान रहें.
धन - धन लाभ के सामान्य योग हैं, धन को लेकर सावधानी रखें.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन कुछ दिक्कत वाला रह सकता है, सहकर्मियों का साथ तालमेल रखें तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को डील में सावधानी रखने की आवश्यकता है.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर सामान्य है.
भाग्य- भाग्य सामान्य रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन चिंता वाला रहेगा तथा शिक्षा में रुकावट आ सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
दिन - वृश्चिक राशि वालों की उलझनें समाप्त हो जाएंगी, पुराने कार्य पूरे होंगे.
धन- धन को लेकर दिन सामान्य है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। नौकरी करने वाले जातकों को उच्च अधिकारियों से सम्मान मिलेगा तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को कार्यों में सफलता मिलेगी.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन मिलेजुले प्रभाव वाला रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर चिंता समाप्त होगी, शिक्षा में लाभ के पर्याप्त योग हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
दिन - धनु राशि वालों के लिए दिन परेशानी भरा रहेगा, बनते काम बिगड़ेंगे.
धन- धन को लेकर दिन संघर्ष भरा रहने वाला है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी ततहा व्यवसाय में रुकावटें आएंगी.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन में कटुता आ सकती है, समझदारी से काम लें.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन चिंतावाला रहेगा.
मकर राशि (Capricorn)
दिन - मकर राशि वालों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है.
धन - धन की दृष्टि से दिन अच्छा है, धन प्राप्ति के अवसर मिलेंगे.
जॉब तथा व्यवसाय - नौकरी करने वाले जातकों को सम्मान मिल सकता है तथा व्यवसाय करने वाले जातक भी धन लाभ उठाएंगे.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन सामान्य रहेगा, दोनों पक्षों में अच्छे समाचार सुनने के योग हैं.
कुम्भ राशि (Aquarius)
दिन - कुंभ राशि वाले जातकों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है, कार्य अच्छे तरीके से सम्पन्न होंगे.
धन- धन प्राप्ति के लिए दिन सामान्य है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को उन्नति के अवसर मिलेंगे तथा नौकरी वाले जातकों की प्रशंसा और प्रमोशन के योग हैं.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा, परिवार में अच्छा माहौल रहेगा.
भाग्य- भाग्य सामान्य रहेगा, अच्छे कार्य जल्दी सम्पन्न होंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा रहने वाला है. दोनों पक्षों में शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे, शिक्षा पक्ष में उन्नति के अवसर मिलने के योग हैं.
मीन राशि (Pisces)
दिन - मीन राशि वालों की मुश्किलें समाप्त होंगी, बिगड़े रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
धन- धन लाभ के अच्छे योग बनेंगे.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी वाले जातकों को उन्नति मिलेगी तथा व्यवसाय वाले जातकों को बाहरी स्थानों से लाभ मिलेगा.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य प्रभाव वाला रहेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा, भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर अच्छा रहेगा, दोनों में उन्नति और शुभ समाचार के योग हैं.
ये भी पढ़ें: 11 February Today Horoscope: वृषभ, सिंह और तुला राशि के लिए उत्तम है आज का दिन, जानें अपना राशिफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)