18 February Today Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज रविवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.


ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, रविवार 18 फरवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-


मेष राशि (Aries): मीन राशि वालों के लिए दिन कुछ चिंतावाला रहेगा. व्यर्थ के खर्च होने से कुछ चिंता बनी रहेगी, बाकी अन्य मामलों में दिन अच्छा रहेगा. धन सामान्य रहेगा तथा संतान पक्ष को लेकर छोटी-मोटी चिंता परेशान कर सकती है. सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन विशेष अच्छा रहेगा, अपने कार्य में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. जीवनसाथी को लेकर भी एक जीवन की परिस्थितियों सामान्य रहेगी.


वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वालों को आज भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. यदि धार्मिक यात्रा का विचार हो तो धार्मिक यात्राएं अवश्य करें. संतान की सलाह किसी बड़े काम में लाभ देगी, अतः संतान के साथ विचार विमर्श अवश्य करें. शत्रु पक्ष में पकड़ मजबूत बनाए रखेंगे, संघर्ष अधिक रहेगा. प्रॉपर्टी में लाभ के योग बन रहे हैं.


मिथुन राशि (Gemini):  मिथुन राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. आज आपको कहीं से आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. इसके साथ ही धन निवेश के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा. शेयर मार्केट से जुड़े हुए जातकों के लिए लाभ की संभावना है. हालांकि संतान को लेकर दिन कुछ चिंतावाला रह सकता है.
 

कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वाले जातकों के लिए दिन विशेष तौर पर अच्छा है. खासकर ऐसे लोग जो होटल रेस्टोरेंट आदि से अपनी कमाई करते हैं उनके लिए विशेष धन लाभ के योग बन रहे हैं. जो जातक सरकारी नौकरी करते हैं उनके द्वारा किए कार्य की प्रशंसा होगी. वाहन चलाते समय ध्यान रखें तथा किसी को पैसा उधार देने से पहले अच्छी तरह से जांच कर ले अन्यथा गया पैसा जल्दी वापस आने में मुश्किल होगी.

 

सिंह राशि (Leo): सिंह राशि के लिए दिन की शुरुआत कुछ चिंता के साथ हो सकती है. हालांकि दिन के उत्तरा भाग में चिंताएं समाप्त होने लगेंगी. विद्यार्थियों के लिए दिन का उत्तरार्द्ध भाग शिक्षा अध्ययन के लिए अच्छा रहेगा तथा संतान द्वारा किसी अच्छे कार्य में सहयोग किया जा सकता है. शत्रुओं पर दबदबा बनाए रखेंगे तथा स्वयं को भाग्यशाली महसूस करेंगे. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए व्यवसाय के पक्ष में दिन अच्छा रहेगा.

 

कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि के लिए दिन का उत्तरा भाग कुछ चिंतावाला रह सकता है. विपरीत लिंग से बहस इत्यादि करने से बचें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ परेशानी हो सकती है. साथ ही धन को लेकर भी कुछ चिंता हो सकती है. शत्रु पक्ष को परास्त करने के लिए भी अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी. शिक्षा अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए दिन मिश्रित रहेगा.

 

तुला राशि (Libra): तुला राशि वालों के लिए दिन मेहनत कराने वाला रहेगा और आपकी मेहनत रंग भी लाएगी. नौकरी करने वाले लोग अपनी कड़ी मेहनत से अपने कार्य स्थल पर नाम कमाएंगे, कार्यों को विशेष प्रशंसा मिलेगी. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी व्यवसाय को लेकर दिन बहुत अच्छा रहेगा, नए मार्गों से धन का आगमन हो सकता है. यदि कोई नई डील अथवा कॉन्ट्रैक्ट आदि का विचार हो तो उसमें लाभ मिलने की संभावनाएं भी अधिक रहेगी.

 

वृश्चिक राशि (Scorpio):  वृश्चिक राशि वाले जातक के लिए भी आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. आपके द्वारा किए मेहनत का आपको अच्छा फल मिलेगा. मित्रों के साथ समय बिताएंगे और मनोरंजन के कई साधन मिलेंगे. हालांकि स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी परेशानी रह सकती है. वैवाहिक जीवन को लेकर दिन अच्छा है, जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे और कहीं घूमने भी जा सकते हैं. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा धन के नए मार्ग खुल सकते हैं तथा व्यवसाय में वृद्धि होगी.

 

धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के लिए दिन ठीक रहेगा. परिवार के साथ समय बिताएंगे. विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ रहेगा. विद्या अध्ययन में नए विषयों का ज्ञान हासिल करना लाभ देगा. कॉम्पिटेटिव एक्जाम में तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अच्छा है. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी अच्छा दिन रहेगा. यदि कोई नई डील कर रहे हो तो उसमें लाभ मिलेगा. सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी यह दिन अच्छा रहेगा. बॉस के द्वारा कार्य की तारीफ की जा सकती है.

 

मकर राशि (Capricorn): सिंह राशि वाले जातकों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. कर्ज अथवा कोर्ट संबंधित मामलों में दिन व्यर्थ जा सकता है. वैवाहिक जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा. जीवनसाथी के साथ व्यवहार अच्छा रहेगा तथा कोई शुभ समाचार जीवनसाथी की ओर से मिल सकता है. शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा में नई चीज सीखने का अवसर मिलेगा. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन विशेष तौर पर अच्छा रहेगा.

 

कुम्भ राशि (Aquarius): कुंभ राशि वालों के लिए दिन विशेषतौर पर अच्छा रहेगा. शादी-विवाह के लिए प्रयास करने वाले जातकों को सफलताएं मिल सकती हैं, जिनके प्रेम प्रसंग चल रहे हो वह विवाह आदि का प्लान भी बना सकते हैं. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. व्यवसाय में धन आगमन के नए रास्ते खुलेंगे. कमर्शियल वाहन वालों को लाभ के योग बन रहे हैं. लंबी यात्राएं लाभ देने वाली होंगी.

 

मीन राशि (Pisces): मीन राशि वालों के लिए आज का दिन आर्थिक उन्नति वाला साबित होगा. प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी तथा जिन जातकों को जीवनसाथी ना मिल रहा हो उनके लिए अच्छे रिश्ते आने की प्रबल संभावनाएं रहेंगी. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले जातक सावधानी पूर्वक इन्वेस्ट करें.  बिजनेस करने वाले जातकों के लिए दिन बहुत बढ़िया रहेगा. व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा नए संपर्क भी लाभ देंगे.