Karwa Chauth 2021: करवा चौथ व्रत आज, आइए जानें कब और कैसे करें करवा चौथ की पूजा
Karwa Chauth 2021 Time: आज पूरे देश में करवा चौथ व्रत का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में आइए जानें करवा चौथ व्रत पूजा का समय और विधि.
Karwa Chauth 2021 Puja Vidhi : हिंदू पंचाग के अनुसार आज कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. हर साल इस तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. आज 24 अक्टूबर दिन रविवार को पूरे देश में करवाचौथ का व्रत रखा जा रहा है. इस व्रत में सुहागिन महिलायें सूर्योदय के पहले सरगी खाकर पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. करवाचौथ का व्रत सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए रखती हैं और शुभ मुहूर्त में पूजा करती है. उसके बाद चन्द्रोदय होने पर चांद का दर्शन करती हैं. तत्पश्चात पति के हाथ से जल ग्रहण करके व्रत पूर्ण करती हैं.
करवा चौथ 2021 पूजा मुहूर्त
आज करवा चौथ व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त कुल 01 घंटा 17 मिनट का है. करवा चौथ व्रत पूजा के लिए शुभ मुहूर्त आज 24 अक्टूबर की शाम को 5 बजकर 43 मिनट से 06 बजकर 59 मिनट तक है. जो महिलायें करवा चौथ का व्रत रख रहीं हैं वे इस शुभ मुहूर्त में पूजा कर सकती हैं. व्रती को इस शुभ समय में माता पार्वती, भगवान शिव, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय का विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए.
करवा चौथ 2021 व्रत की विधि
करवा चौथ व्रत के दिन सूर्योदय के पहले उठकर सरगी आदि का सेवन करें. उसके पश्चात स्नान आदि करके करवा चौथ के व्रत का संकल्प लें. पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम के समय शुभ मुहूर्त में तुलसी के पौधे के पास दीया प्रज्वलित करें और विधि पूर्वक माता पार्वती, भगवान शिव, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय की पूजा करें और करवाचौथ व्रत कथा पढ़े.
चांद निकलने से पहले ही एक थाली में धूप-दीप, रोली, पुष्प, फल, मिठाई आदि सभी पूजन सामग्री सजाकर रख लें. चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए जल भर लें. करवा में चावल या चिउड़ा के साथ कुछ दक्षिणा आदि भर कर रखें. चांद निकलने के बाद चांद का दर्शन कर विधि पूर्वक पूजा करें.अंत में पति की पूजा करके उनके हाथ से जल ग्रहण कर व्रत को पूर्ण करें. अब घर में सभी बड़ों का आशीर्वाद लें.
यह भी पढ़ें:-