Sawan Nag Panchami 2021: आज नाग पंचमी पर भूलकर भी न करें ये काम, नाग देवता होंगें नाराज
Nag Panchami 2021 Remedies: नाग पंचमी का त्योहार इस साल आज 13 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाया जा रहा है. परंतु इस दिन कुछ कार्य ऐसे हैं, जिन्हें बिल्कुल नहीं करना चाहिए. आइए उन्हें जानें.
![Sawan Nag Panchami 2021: आज नाग पंचमी पर भूलकर भी न करें ये काम, नाग देवता होंगें नाराज Today is Nag Panchami 2021 do not do this work on Sawan Panchami Nag Devta will be angry Sawan Nag Panchami 2021: आज नाग पंचमी पर भूलकर भी न करें ये काम, नाग देवता होंगें नाराज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/79c144bd62610a0c8a8fd42c6bfe8fab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nag Panchami 2021 Upay: हिंदी पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी का त्योहार हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार नागपंचमी 13 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को मनाई जा रही है. नाग पंचमी के दिन नागों और सर्पों के पूजन और संरक्षण करने का प्रावधान है.
मान्यता है कि इस दिन नाग देवता के पूजन से न केवल सर्प भय से मुक्ति मिलती बल्कि फसल अच्छी होती है और घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती. परंतु कुछ ऐसे कार्य हैं जिन्हें नागपंचमी के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. आइये इन कार्यों के बारे में जानें.
नाग पंचमी के दिन भूलकर भी न करें ये काम
1-नाग पंचमी के दिन नागों को किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि इनका पूजन कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया जाना चाहिए.
2- नाग पंचमी के दिन किसी भी तरह की भूमि की खुदाई नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने सें मिट्टी या जमीन में सांपों के बिल या बांबी के टूटने का डर रहता है.
3- नाग पंचमी के दिन खेतों की जुताई या हल चलाना वर्जित है. मान्यता है कि ऐसा करने से सांप के मरने की आशंका होती है.
4- नाग पंचमी के दिन लोहे की कड़ाही और तावे में भोजन नहीं बनाना चाहिए.
5- नाग पंचमी के दिन हरे साग या पत्तीदार सब्जियां नहीं काटना चाहिए.
6- नाग पंचमी पर नागों को दूध अर्पित करना चाहिए, ना कि उन्हें पिलाना चाहिए. नागों व साँपों को दूध पिलाने से उनकी मृत्यु हो सकती है, जो कि बहुत ही अशुभ होता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)