पापमोचनी एकादशी: आज पापमोचनी एकादशी है. यह सम्वत साल की आखिरी एकादशी भी है. इस दिन रखा जाने वाला व्रत बहुत ही शुभ और विशेष फलदायी माना जाता है. मान्यता है कि इस पापमोचनी का व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से कई प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है. आज के दिन घर में पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में सुख- समृद्धि आती है.
19 मार्च 2020 को पापमोचनी एकादशी है. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचनी एकादशी तिथि के रूप में जाना जाता है. इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और पापों से मुक्ति मिलती है. जिन लोगों के जीवन में रोग, कर्ज, शुत्र आदि की समस्या बनी हुई है तो आज के दिन पापमोचनी एकादशी का व्रत जरूर रखना चाहिए.
पापमोचनी एकादशी व्रत मुहूर्त
पापमोचनी एकादशी पारण मुहूर्त :13:41:30 से 16:07:07 तक 20 मार्च 2020
अवधि : 2 घंटे 25 मिनट
वैष्णव पापमोचिनी एकादशी: 20 मार्च
वैष्णव एकादशी के लिए पारण (व्रत तोड़ने का) समय: 6 बजकर 27 मिनट से 7 बजकर 55 मिनट, 21 मार्च को,
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय: 7 बजकर 55 मिनट
एकादशी तिथि प्रारम्भ: 19 मार्च को 4 बजकर 25 मिनट
पूजा विधि
पापमोचनी एकादशी में चतुर्भुज भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. एकादशी के दिन सूर्योदय काल में स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए और विधि पूर्वक पूजा करनी चाहिए. इस दिन घर में हवन भी करना चाहिए. इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है.
22 मार्च 2020 को मंगल करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, राशियों पर पड़ेगा ये प्रभाव