Shani Dev: शनिवार का दिन न्याय के देवता और कर्म फलदाता शनि महाराज का दिन होता है. शनि जिनसे प्रसन्न होते हैं, उनका जीवन सुख-सौभाग्य से भर जाता है. लेकिन जिन लोगों पर शनि की अशुभ छाया पड़ जाती है, उनका बुरा वक्त शुरू हो जाता है.


ज्योतिष के अनुसार शनि नवग्रहों में ऐसे ग्रह हैं, जो सबसे मंद गति से चलते हैं. इसलिए शनि का बुरा प्रभाव या अशुभ छाया किसी राशि पर सबसे अधिक समय तक रहता है. शनि का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं. लेकिन शनि देव से केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि देवतागण भी भय रखते हैं. क्योंकि शनि देव की नाराजगी जीवन पर बहुत भारी पड़ सकती है. इसलिए कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे आप पर शनि की अशुभ छाया पड़े.



इन कामों से भयंकर नाराज हो जाते हैं शनि



  • शनि देव दुर्बल और कमजोर लोगों के प्रति दयाभाव रखते हैं. यदि आप ऐसे लोगों का हक माकर खुद का पेट भरते हैं तो शनि का प्रकोप झेलने के लिए तैयार रहें.

  • जो लोग देर से बिस्तर छोड़ते हैं और सूर्यास्त के समय सोते हैं, उनसे शनि देव कभी प्रसन्न नहीं होते.

  • वृक्ष काटने वाले, गर्भपात करने या कराने वालों को भी शनि की बुरी दृष्टि का सामना करना पड़ता है.

  • जो लोग माता-पिता और बुजुर्गों का अपमान करते हैं या उन्हें किसी भी तरह से कष्ट देते हैं. उन्हें भी शनि देव की नाराजगी झेलनी पड़ती है.

  • झट-कपट कर लोग कुछ समय के लिए लाभ जरूर कमा लेते हैं. लेकिन ऐसे लोगों पर शनि की बुरी दृष्टि हमेशा रहती है. इसलिए ऐसे लोग सुकून से कभी जीवन नहीं बिता पाते.

  • जो लोग कुत्ते को सताते हैं, उन्हें मारते हैं, भोजन नहीं देते, या भोजन के समय परेशान करते हैं. उन्हे शनि की बुरी दृष्टि का सामना करना पड़ता है.

  • दिव्यांगों को परेशान करने वाले, उनका मजाक उड़ाने वाले, दृष्टिहीन लोगों को राह न दिखाने वालों से भी शनि देव नाराज रहते हैं.

  • मजदूर, सफाई कर्मचारी और घर पर काम करने वाले नौकर आदि से बुरा व्यवहार करने वालों या उन्हें परेशान करने वालों से भी शनि देव क्रोधित रहते हैं.


नाराज हो जाए शनि तो क्या होता है?


अगर किसी व्यक्ति से शनि नाराज हो जाए तो समझिए उसका जीवन चौपट हो जाता है. उसके जीवन में उथल-पुथल मच जाती है और वह तरक्की नहीं कर पाता. गलतियों को करने पर शनि कठोर दंड भी देते हैं और अच्छे काम करने वालों का प्रतिनिधित्व भी करते हैं. इसलिए शनि को कर्मफलदाता और दंडाधिकारी कहा जाता है. इसलिए यह जान लीजिए कि शनि नाराज हो जाए तो क्या-क्या हो सकता है?



  • धीरे-धीरे नष्ट होने लगती है जमा पूंजी.

  • दांपत्य जीवन में बढ़ने लगता है कलह-क्लेश और तनाव.

  • विवाह में देरी का कारण भी हो सकता है शनि दोष.

  • शनि देव नाराज हो जाए तो बहुत संघर्ष के बाद भी नहीं मिलती सफलता.

  • व्यक्ति कभी सही चुनाव नहीं कर पाता और वह भटकता रहता है.

  • व्यक्ति को किसी न किसी कारण अधिक यात्राएं करनी पड़ती है.

  • कर्ज बढ़ने लगता है और आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है.

  • कारोबार में मंदी छा जाती है और यहां तक कि जमा-जमाया बिजनेस भी अचानक बंद पड़ जाता है.

  • कुटुंबजनों से संबंध धीरे-धीरे खराब होने लगते हैं.

  • सामाजिक मान-सम्मान में कमी आने लगती है.


 कैसे करें शनि को प्रसन्न


शनि देव को प्रसन्न रखने के लिए कभी उन कामों को न करें, जोकि शनि के नाराजगी का कारण बने. ऐसा करने से कुंडली में शनि ग्रह का अशुभ प्रभाव पड़ता है. लेकिन अगर आपकी कुंडली में शनि की बुरी दृष्टि है तो घबराएं नहीं. क्योंकि ज्योतिष में कुछ ऐसे उपायों और कामों के बारे में बताया गया है, जिससे अशुभ शनि को शुभ बना सकते हैं.



  • तुलसी और पीपल में जल डालें.

  • पेड़ काटने से बचें.

  • गरीब-असहायों की मदद करें.

  • माता-पिता का सम्मान करें और बुजुर्गों की सेवा करें.

  • गर्भपात न कराएं और न ही भ्रूण परीक्षण कराएं.

  • शनिवार के दिन शाम में पीपल वृक्ष के नीचे सरसों तेल का दीप जलाएं.

  • काले कुत्ते को रोटी खिलाएं.

  • अपने सामर्थ्यनुसार शनिवार के दिन गरीबों में मोटे अनाज का दान करें.

  • शनिवार के दिन शनि के मूल मंत्र ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ का जाप करें.


ये भी पढ़ें: Chaturmas 2023: भगवान विष्णु का शयनकाल कब से शुरू हो रहा है, चातुर्मास में क्या करें और क्या नहीं, सब जानें