Sawan 3rd Somwar: सावन का तीसरा सोमवार आज, जानें शिव पूजा के शुभ मुहूर्त, राहुकाल व दिशाशूल
Sawan 2021 Third Somwari Vrat: सावन का तीसरा सोमवार आज 9 अगस्त को है. इस दिन इस विशेष मुहूर्त में शिव की पूजा करने से मिलेगी शिव भगवान की विशेष कृपा और दूर होंगे सभी कष्ट.
Sawan Third Somwari Vrat Puja Vidhi: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. धार्मिक कार्यों के लिए इस मास का बहुत अधिक महत्व है. आज 9 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार भी है. सावन में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जायेंगे. सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. धार्मिक मान्यता है कि सावन मास में भगवान शिवशंकर का वास पृथ्वी लोक में ही होता है. सावन के सोमवार पर भगवान शंकर के साथ ही माता पार्वती और गणेश भगवान की भी विधि- विधान से पूजा- अर्चना करनी चाहिए. इससे भक्तों की मनिकमना पूरी होती है. आइये जानते हैं कि सावन के इस तीसरे सोमवार को किस शुभ मुहूर्त में पूजा करना अति लाभदायी होगी.
सावन मास में शिव पूजा का शुभ समय
- ब्रह्म मुहूर्त- आज प्रातः काल 04:22 बजे से 05:04 बजे तक
- अभिजित मुहूर्त- आज दोपहर12:00 बजे से दोपहर बाद 12:53 बजे तक
- विजय मुहूर्त- आज दोपहर बाद 02:40 बजे से 03:33 बजे तक
- गोधूलि मुहूर्त- 9 अगस्त को शाम 06:53 बजे से 07:17 बजे तक
- सायंकालीन सन्ध्या- आज शाम 07:06 बजे से रात 08:10 बजे तक
- अमृत काल- सुबह 08:12 बजे से 09:50 बजे तक
सावन के तीसरे सोमवार को शिव भगवान की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त:
हिंदी पंचांग के अनुसार, सावन के तीसरे सोमवार की शुरुआत अश्लेषा नक्षत्र में हो रही है. यह अश्लेषा नक्षत्र सुबह 09 बजकर 05 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा आज शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा उसके बाद द्वितीया तिथि भी है. आज अभिजित मुहूर्त 11.37 बजे से 12.30 तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में इस मुहूर्त में पूजा उत्तम मानी जाती है.
आज का राहुकाल- आज 9 अगस्त को राहुकाल का समय सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक है. इसे पूजा के लिए राहुकाल को अशुभ मुहूर्त माना गया है. इस लिए राहुकाल में शिव पूजा करना वर्जित होता है.