Mata Laxmi Puja Live Update: कहीं आप भी तो नहीं मां लक्ष्मी की पूजा में करते हैं ये भूल, जिससे घर में बनी रहती है दरिद्रता

Mata Laxmi Puja on Friday Live Updates: हिंदू धर्म की श्रीदेवियों में मां लक्ष्मी जी का प्रमुख स्थान है. इन्हें धन सम्पदा शान्ति और समृद्धि की देवी माना जाता है.

एबीपी न्यूज Last Updated: 06 Aug 2021 01:01 PM
शुक्रवार को जरूर करें ये उपाय

  • मां लक्ष्मी को लाल रंग अति प्रिय होता है. इस लिए हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें लाल कपड़े और लाल फूल जरूर अर्पित करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा होगी और घर धन से भर जाएगा.

  • शुक्रवार को पूजा के दौरान मां लक्ष्मी की प्रतिमा या फोटो के समक्ष घी का दीपक जरूर जलाएं.

  • हर शुक्रवार को मां को प्रसन्न करने के लिए नारियल जरूर चढ़ाएं. इस नारियल को तिजोरी में रखें, ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है.

लक्ष्मी पूजा में भूलकर भी ना करें यह काम

  • शुक्रवार के दिन किसी से ना तो उधर धन लें और न ही उधार धन लें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन वृद्धि में समस्याएं आती है.

  • धार्मिक मान्यता है कि शुक्रवार के दिन किसी को भी चीनी नहीं देनी चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होते हैं.

  • शुक्र ग्रह के कमजोर होने से सुख-सुविधाओं की कमी आती है और आर्थिक तंगी बनी रहती है.

शुक्रवार के दिन भूलकर भी ना करें यह काम

  • शुक्रवार के दिन किसी भी महिला व कन्या का अनादर भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

  • इस दिन किन्नरों का अपमान ना करें. अन्यथा उनके शाप से घर में दरिद्रता आने की मान्यता है.

  • हिंदू धर्म में कहा जाता है कि जहां महिलाओं का सम्मान नहीं, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता. इस लिए हर महिला का सम्मान करें.

कारोबार में धन प्राप्ति के लिए गज लक्ष्मी की पूजा करें

जब आप का कारोबार ठीक से न चलने के कारण कारोबार में धन की प्राप्ति न हो रही हो तो आपको लक्ष्मी जी के ऐसे स्वरूप की पूजा करनी चाहिए जिसमें उनके साथ दोनों तरफ हाथी हो. इनके सामने घी का दीपक जलाकर गुलाब का फूल अर्पित करें. अब मां लक्ष्मी की पूजा करें. मन्त्रों का जप करें. तदोपरांत मन लक्ष्मी की आरती कर पूजा समाप्त करें. अब अर्पित किये गए गुलाब के फूल को धन की जगह पर रखें.  

धन की बचत के लिए करें धान्य लक्ष्मी की पूजा

भक्त को धन की बचत के लिए मां लक्ष्मी के उस स्वरूप कि पूजा की जानी चाहिए जिसमें उनके पास अनाज की ढेरी हो या चावल की ढेरी पर स्थापित लक्ष्मी की. अब इनके सामने घी का दीपक जलाएं तथा चांदी के सिक्के अर्पित करें. अब माता लक्ष्मी के मन्त्रों का जप करें और पूजा के अंत में आरती करें. अब इस सिक्के को धन वाले स्थान, अर्थात तिजोरी या बॉक्स में रखें.

अगर आपका धन बहुत खर्च हो रहा है तो करें ये उपाय

अगर आपका धन अनावश्यक रूप से बहुत ज्यादा खर्च हो रहा है और लाख प्रयास के बाद भी खर्च रोक नहीं पा रहें हैं. हर रोज या फिर हर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के समय उनके चरणों में एक रूपये के सिक्के अर्पित करें. महीने के अंत में यह सिक्के किसी सौभाग्य की धनी स्त्री को दान दे दें.यह कार्य सदैव करते रहें. मान्यता है कि इससे धन का खर्च रुकेगा और धन में वृद्धि भी होगी.

यदि आपके पास धन ना रुके तो ऐसे लगाएं चित्र 

यदि आप पैसा बहुत कमा रहें हैं परंतु वह पैसा आपके पास रुक नहीं रहा है अर्थात खर्च हो जाता है तो आपको शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के समय उनकी ऐसी मूर्ति पूजा चौकी पर स्थापित करें जिसमें मां लक्ष्मी हाथों से धन गिर रहा हो. अब इनकी विधि-विधान से पूजा करें. मां लक्ष्मी की यही तस्वीर घर के मंदिर में सदैव रखें.

बैकग्राउंड

Mata Laxmi Puja on Friday Live Updates: मां लक्ष्मी हिंदू धर्म की विभिन्न श्रीदेवियों में से एक प्रमुख देवी हैं. ये भगवान विष्णु की पत्नी हैं. कहा जाता है कि मां गायत्री की एक किरण लक्ष्मी भी हैं. माता लक्ष्मी को धन, संपदा, शांति और समृद्धि की देवी माना जाता है. इनकी पूजा से भक्तों को कभी धन का अभाव नहीं होता है.



वैसे तो दिवाली के दिन इनकी पूजा विशिष्ट प्रकार से की जाती है. चूंकि शुक्रवार का दिन इन्हीं माता लक्ष्मी जी को समर्पित होता है. इस लिए मन लक्ष्मी के भक्त हर शुक्रवार को व्रत रखकर इनकी पूजा करते हैं. धामिक मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति को दरिद्र, दुर्बल, कृपण, असंतुष्ट एवं पिछड़ेपन से मुक्ति मिल जाती है. घर परिवार में अपार धन-वैभव व संपदा का भंडार भर जाता है.


शुक्रवार शाम को मां लक्ष्मी की इस तरह करें पूजन, होगा शुभ


भक्तों को सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं. उसके बाद साफ़ कपड़ा पहन लें. उसके बाद घर में पूजा स्थल की पूजा चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें. मां लक्ष्मी के सामने चावल का ढेर रखें और इस पर शुद्ध जल से भरा तांबे का पात्र रखें. अब पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें और पूजा करें. अब मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं तथा उन्हें सफेद पुष्प, सफेद चंदन और इत्र अर्पित करें. अब मां के मन्त्रों का जप करें एवं अंत में मां लक्ष्मी की आरती गाएं. इससे व्यक्ति के सभी कष्ट व पाप हो जाते हैं और मां की कृपा हमेशा बनी रहती है.



 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.