Nag Panchami 2021: 108 साल बाद इस दुर्लभ संयोग के साथ नागपंचमी आज, जानें क्या करें और क्या न करें?
Sawan 2021 Nag Panchami: आज नाग पंचमी के दिन 108 साल बाद यह दुर्लभ योग बन रहा है. इस दुर्लभ योग में नाग पंचमी पर क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए? आइये जानें.
![Nag Panchami 2021: 108 साल बाद इस दुर्लभ संयोग के साथ नागपंचमी आज, जानें क्या करें और क्या न करें? Today Nag Panchami 2021 after 108 years on this special yoga know Dos And Donts Nag Panchami 2021: 108 साल बाद इस दुर्लभ संयोग के साथ नागपंचमी आज, जानें क्या करें और क्या न करें?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/fb3a4a57cf3be944ec60efb67e91a1c8_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sawan Nag Panchami 2021: हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार नाग पंचमी आज 13 अगस्त 2021 को पूरे देश में मनाया जा रहा है. हिंदी पंचांग के अनुसार नाग पंचमी का पर्व हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. नाग पंचमी के दिन भगवान शिव और नाग देवता की पूजा की जाती है. इससे वे प्रसन्न होते हैं और इनकी कृपा से काल सर्प दोष व राहु-केतु का कुप्रभाव समाप्त हो जाता है.
ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के अनुसार, इस बार नाग पंचमी पर 108 साल बाद एक दुर्लभ योग बन रहा है. इस बार नाग पंचमी पर उत्तरा योग और हस्त नक्षत्र का विशेष संयोग बन रहा है. साथ ही शिन नक्षत्र भी लग रहा है. यह शिन नक्षत्र काल सर्प दोष से मुक्ति के लिए विशिष्ट फलदायी होता है. ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि इस दुर्लभ योग में भगवान शिव व नाग देवता की विधि पूर्वक पूजा करने से काल सर्प का दोष व राहु-केतु के कुप्रभाव कम हो जाते हैं.
नाग पंचमी पर क्या करें?
- नाग पंचमी के दिन केवल इन अष्टनागों-अनन्त, वासुकी, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट और शंख का ध्यान करते हुए विधि पूर्वक पूजा करें. इसके बाद नाग पंचमी की कथा पढ़ें या सुनें. तत्पश्चात नाग देवता की आरती करें. अब नाग देवता से घर परिवार में सुख-शांति और सुरक्षा की प्रार्थना करें.
- नाग पंचमी के दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान कर पूजा चौकी पर लाल कपड़ा बिछायें. उस पर नागदेवता का चित्र या मिट्टी के नाग देवता बना कर स्थापित करें. अब उन्हें हल्दी, रोली, चावल,कच्चा दूध और फूल चढ़ाकर पूजा करें. तत्पश्चात कच्चा दूध, घी, चीनी मिलाकर अर्पित करें.
- नाग पंचमी के दिन गृह निर्माण, धन वृद्धि, पितृदोष और कुल की उन्नति के लिए नाग देवता की पूजा जरूर करनी चाहिए.
- नागपंचमी पर सांपों को दूध अवश्य चढ़ाएं. मान्यता है कि इससे अक्षय-पुण्य की प्राप्ति होती है.
- महिलायें नाग देवता को अपना भाई मानकर पूजा करें और अपने घर परिवार की सुरक्षा देने का वचन वचन देने की प्रार्थना करें.
- धार्मिक मान्यता है किनागदेवता की पूजा से घर में धन आगमन का स्रोत बढ़ता है. आर्थिक तंगी को दूर करने और वंश वृद्धि में आ रही रुकावट से मुक्ति मिलती है.
नागपंचमी को क्या न करें?
- नाग पंचमी के दिन जमीन की खुदाई नहीं करनी चाहिए. मान्यता है कि नागदेवता के बिल धरती में होते है. खुदाई करने से इनको नुकसान हो सकता है.
- नाग पंचमी के दिन किसानों को खेतों की हल से जुताई नहीं करनी चाहिए.
- मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन सुई में धागा डालना, कैची चलाना या चाकू से सब्जी काटने का काम नहीं करना चाहिए.
- नाग या सांप को केवल दूध अर्पित किया जाता है. उन्हें पिलाया नहीं जाना चाहिए.
- नागपंचमी के दिन जीव हत्या ना करें, तथा किसी भी तरह से सांप को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)