01 February Today Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज गुरुवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.
ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, गुरुवार 01 फरवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-
मेष राशि (Aries)-
- दिन - मेष राशि वालों के दिन का पूर्वार्ध भाग कुछ परेशानी वाला रह सकता है, लेकिन शाम के समय तक परिस्थितियों काबू आ जाएंगी.
- धन- धन की स्थिति सामान्य रहेगी. धन धन लाभ के योग बनेंगे, वाहन खरीदने का विचार हो तो वह भी खरीद सकते हैं.
- जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. साथ ही व्यापार में लाभ होना शुरू होगा तथा नौकरी करने वाले जातकों को कुछ संघर्ष करना पड़ सकता है.
- जीवन साथी - वैवाहिक परिस्थितियां बहुत अच्छी रहेंगी, परिवार में खुशनुमा माहौल बनेगा तथा जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जा सकते हैं.
- भाग्य- भाग्य प्रबल रहेगा कार्य में सफलता मिलेगी.
- शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन अच्छा रहेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे.
वृषभ राशि (Taurus)-
- दिन - वृषभ राशि वालों के लिए दिन मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.
- धन- धन की दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा, सामान्य लाभ मिलेंगे.
- जॉब तथा व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए कुछ संघर्ष की स्थिति बन सकती है. इसलिए छोटे-छोटे कार्य भी संभलकर करें. कोई छोटी गलती बड़ा नुकसान कर सकती है.
- जीवन साथी- वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा, आपसी तालमेल बेहतर बनेगा.
- भाग्य- भाग्य साथ देने वाला है. कार्यों में सफलता मिलेगी.
- शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन मिले-जुले प्रभाव वाला है तथा शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं विद्यार्थियों के मन में कुछ चिंताएं रह सकती हैं.
मिथुन राशि (Gemini)-
- दिन - मिथुन राशि वालों के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है. अटके हुए कार्य सुलझना शुरू हो जाएंगे.
- धन- धन को लेकर लाभ प्राप्ति के योग बने हैं कहीं ना कहीं से धन प्राप्ति होगी.
- जॉब था व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को अच्छे अवसर मिलने वाले हैं. इसलिए अपनी तरफ से पूरी तैयारी रखें.
- जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा है. लाभ मिलने के संकेत है जीवन साथी के साथ संबंधों में बदलता बनी रहेगी.
- भाग्य- भाग्य अच्छा रहने वाला है. कोई शुभ कार्य करना चाह रहे हो तो उसकी तरफ बढ़ सकते हैं.
- शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर भी दिन अच्छा है शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर मिलने वाले हैं.
कर्क राशि (Cancer)-
- दिन - कर्क राशि वालों के लिए दिन का उत्तरार्ध भाग्य परेशानियां वाला रहेगा. इसलिए किसी बड़े कार्य का निर्णय न लें सोच समझ कर ही कार्यों में कदम बढ़ाए.
- धन- धन की दृष्टि से दिन गंभीरता वाला रहेगा. यदि कहीं इन्वेस्ट कर रहे हो तो पहले अच्छी तरह से जांच परख कर लें, अन्यथा धन हानि की संभावना है.
- जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय को लेकर परिस्थितियों कुछ उलझी हुई रह सकती हैं. नौकरी वाले जातकों को अपने कारक क्षेत्र में विवादों का सामना करना पड़ सकता है तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को हानि की संभावनाएं बनी रहेगी.
- जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर परिस्थितियों सामान्य रहेगी, वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
- भाग्य- भाग्य कुछ संघर्ष वाला रह सकता है. इसलिए सावधानी से कार्य करें.
- शिक्षा तथा सन्तान- संतान पक्ष को लेकर मन कुछ चिंतित रह सकता है तथा शिक्षा के क्षेत्र में रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि (Leo) -
- दिन - सिंह राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. कड़ी मेहनत के अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं.
- धन- धन की परिस्थितियों को लेकर दिन अच्छा रहेगा, कहीं ना कहीं से धन प्राप्ति होगी.
- जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा है. उनके कार्य को प्रशंसा मिलेगी तथा अधिकारी भी उनसे प्रसन्न रहेंगे. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. कहीं ना कहीं नहीं डील संभव हो सकती है डील का लाभ मिलेगा.
- जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा तथा भरपूर सहयोग मिलेगा.
- भाग्य- भाग्य अच्छा है स्वयं को भाग्यशाली महसूस करेंगे तथा कार्य सरलता से होंगे.
- शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा शास्त्र संतान को लेकर देना अच्छा रहेगा. कोई ना कोई शुभ परिणाम शिक्षा में मिल सकता है तथा सातन पक्ष से अच्छे-अच्छे समाचार सुनने को मिल सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)-
- दिन - राशि वालों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा. परिवार के साथ समय बताना लाभ देगा.
- धन- धन की परिस्थितियों सामान्य रहेगी धन लाभ के आसार बने हुए हैं.
- जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातक अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा नाम काम आएंगे तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के व्यवसाय में बढ़ोतरी के आसार है.
- जीवन साथी - विवाहित जीवन अच्छा चलेगा परिवार में खुशनुमा माहौल बनेगा तथा जीवनसाथी का पर्याप्त सहयोग मिलेगा.
- भाग्य- भाग्य प्रबल रहेगा शुभ कार्यों में सफलता मिलेगी.
- शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर परिस्थितियों अच्छी है तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी लाभ के योग बने हैं.
तुला राशि (Libra) -
- दिन - तुला राशि वालों के लिए दिन का उत्तरार्ध भाग अच्छा रहेगा. लंबे समय से चली आ रही चिंताएं समाप्त हो सकती है. यदि कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हो तो जल्द ही शुरू कर सकते हैं.
- धन - धन दृष्टि से दिन सामान्य है धन लाभ होता रहेगा.
- जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय लाभ के योग बनने वाले हैं, इसलिए पहले की सोची हुई योजनाओं को पूरा करने का अवसर मिल सकता है.
- जीवन साथी- विवाहित जीवन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के सहयोग से उन्नति के रास्ते मिल सकते हैं.
- भाग्य- भाग्य प्रबल रहेगा अच्छे कार्यों में कदम बढ़ा सकते हैं, कार्य पूरे होंगे.
- शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. शिक्षक क्षेत्र में छोटे-मोटे अवतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
- दिन - वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. कहीं ना कहीं से कुछ कमी महसूस हो सकती है.
- धन- धन खर्च होने की परिस्थितियां बनती रहेगी.
- जॉब तथा व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय को लेकर भी दिन कुछ खास नहीं रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के कार्यों में रुकावट आ सकती है.
- जीवन साथी- वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा, जीवन साथी का सहयोग मिलता रहेगा.
- शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर भी दिन मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. संतान से छोटा-मोटा विवाद संभव है तथा शिक्षा में भी कुछ अशांति बनी रहेगी.
धनु राशि (Sagittarius)-
- दिन - धनु राशि वालों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा, परिस्थितियां अनुकूल रहेगी.
- धन- धन को लेकर दिन अच्छा है, आकस्मिक धन लाभ प्राप्ति के योग बने हैं.
- जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए विशेष लाभ के योग हैं तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को उन्नति के अवसर मिलने वाले हैं.
- जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य है, पारिवारिक स्थिति अच्छी रहेगी.
- शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा को लेकर दिन अच्छा है. अध्ययन में नए-नए विषयों का ज्ञान मिलेगा तथा संतान पक्ष को लेकर भी दिन अच्छा रहेगा.
मकर राशि (Capricorn)-
- दिन - मकर राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. कार्य सरलता से पूरे होंगे.
- धन - धन की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा.
- जॉब तथा व्यवसाय - नौकरी करने वाले जातकों को उन्नति के अवसर मिलेंगे, प्रमोशन हो सकती है तथा कार्य में प्रशंसा मिलेगी. सहकर्मी भी उनका सहयोग करेंगे तथा व्यवसाय करने वाले जातक भी लाभ प्राप्त करेंगे.
- जीवन साथी- जीवनसाथी के सहयोग से कठिन कार्य सफलता से पूरे होंगे.
- भाग्य- भाग्य प्रबल रहेगा. कार्यों में सफलताएं मिलने के अच्छे योग बने हैं.
- शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन अच्छा है. संतान की तरफ से कुछ ना कुछ लाभ के योग बने हैं तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी आशा के अनुसार लाभ होने के योग हैं.
कुम्भ राशि (Aquarius)-
- दिन - कुंभ राशि वाले जातकों के लिए चली आ रही परेशानियां हल होना शुरू हो जाएगी. दिन का पूर्वार्ध भाग कुछ परेशानी वाला रह सकता है, लेकिन शाम के समय मुसीबतें टल जाएंगी.
- धन- धन प्राप्ति के अवसर मिल सकते हैं यदि कहीं पर धन इन्वेस्ट करने का प्लान हो तो दिन के उत्तरार्ध भाग में उसका विचार करें.
- जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी उन्नति के अवसर मिलते रहेंगे और कार्य का विस्तार अच्छे से होगा.
- जीवन साथी- विवाह के जीवन को लेकर परिस्थितियों सामान्य रहेगी तथा जीवनसाथी का सहयोग मिलता रहेगा.
- भाग्य- भाग्य प्रबल बना रहेगा कार्य सफलता से पूरे होंगे.
- शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षक तथा संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा संतान पक्ष से अच्छे परिणाम देखना मिलेंगे.शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे तथा शिक्षा क्षेत्र में भी नई ऊंचाई छू सकते हैं.
मीन राशि (Pisces)-
- दिन - मीन राशि वालों के लिए अचानक मुश्किलें बढ़ सकती हैं, इसलिए मीन राशि वाले अपने कार्यों में सतर्कता रखें.
- धन- धन हानि हो सकती इसलिए घर पर बहुत मामलों में लापरवाही ना करें.
- जॉब तथा व्यवसाय- व्यवसाय करने वाले जातक कहीं पर भी पैसा इन्वेस्ट करने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार करें तथा बड़े निर्णय जल्दबाजी में ना लें. इसके अलावा नौकरी करने वाले जातक अपने कागजात आदि संभाल कर रखें.
- जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा.
- भाग्य- भाग्य संघर्ष वाला रहेगा. कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
- शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा के क्षेत्र में कुछ दिक्कतें आ सकती है तथा संतान पक्ष से भी मनमुटाव हो सकता है.
ये भी पढ़ें: 31 January Today Horoscope: कन्या,धनु और मीन राशि वालों के हाथ लग सकते हैं कामयाबी के अवसर, जानें अपना राशिफल