09 February Today Horoscope: मिथुन, सिंह और कुंभ राशि वाले अचानक किसी समस्याओं में उलझ सकते हैं, जानें राशिफल
09 February Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों का वर्णन मिलता है. ग्रह-नक्षत्र की चाल से राशिफल का आंकलन होता है. शुक्रवार 9 फरवरी का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा जानें आज का राशिफल.
![09 February Today Horoscope: मिथुन, सिंह और कुंभ राशि वाले अचानक किसी समस्याओं में उलझ सकते हैं, जानें राशिफल Today rashifal 09 february 2024 in hindi horoscope today 09 February Today Horoscope: मिथुन, सिंह और कुंभ राशि वाले अचानक किसी समस्याओं में उलझ सकते हैं, जानें राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/6155ea498f4ac26c0fc9f2ae65b3834b1707416537380466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
09 February Today Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज शुक्रवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.
ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, शुक्रवार 09 फरवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-
मेष राशि (Aries)-
दिन - मेष राशि वालों के लिए दिन अच्छा है उन्नति होगी.
धन- धन की स्थिति अच्छी रहेगी, कहीं से धन मिल सकता है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन बेहतरीन अवसरों वाला रहेगा. प्राइवेट जॉब वालों को कुछ लाभ मिलेगा तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा.
जीवन साथी - जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य है, परिवार खुशनुमा माहौल रहेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा कार्य में सफलता मिलेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा को लेकर दिन अच्छा है. सन्तान से भी शुभ समाचार मिलेंगे और सन्तान की उन्नति सम्भव है.
वृषभ राशि (Taurus)-
दिन - वृषभ राशि वालों के लिए दिन बेहतरीन रहेगा. रुके कार्य पूरे होंगे तथा कार्य में सफलता मिलती रहेगी.
धन- धन के मामले में दिन अच्छा रहेगा पर्याप्त लाभ के योग बने हैं.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों को कार्य क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन उन्नति भरा रहेगा.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन बढ़िया रहेगा तथा वैवाहिक जीवन भी अच्छा चलेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूत है. अच्छे कार्यों में सफलता मिलेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन अच्छा रहेगा. शिक्षा में छोटी मोटी रुकावट का सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)-
दिन - कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और दिन चिंता वाला है. बिना किसी वजह के परेशानी में फंस सकते हैं.
धन- धन को लेकर दिन चिन्ता वाला रह सकता है या किसी के पास धन फंस जाएगा. इसलिए लेनदेन में सावधानी रखें.
जॉब तथा व्यवसाय- जॉब में दिक्कतें हो सकती हैं. इंटरव्यू वगैरह में मन शांत रखें. व्यवसाय के लिए दिन चुनौती भरा रह सकता है.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलता रहेगा.
भाग्य- भाग्य संघर्ष वाला रहेगा. मेहनत अधिक करने की आवश्यकता है.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा, उतार चढाव देखने को मिल सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer)-
दिन- कर्क राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा, कार्यों में सफलता मिलेगी.
धन- धन के मामले में कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी, धन गुम हो सकता है.
जॉब तथा व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय करने वालों के लिए दिन मिले-जुले प्रभाव वाला है. व्यवसाय में लेनदेन को लेकर सतर्क रहें.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा.
भाग्य- भाग्य को लेकर दिन कुछ संघर्षकारी रहेगा रहेगा, अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- सन्तान के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है.
सिंह राशि (Leo) -
दिन - सिंह राशि वालों के लिए दिन संघर्षकारी रह सकता है. अचानक ही समस्याओं में उलझ जाएंगे.
धन- धन को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी.
जॉब तथा व्यवसाय- जॉब और व्यवसाय में बड़े रिस्क ना लें, किसी को कमिटमेंट सोच समझकर करें.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा तथा सहयोग मिलेगा.
भाग्य- भाग्य के मामले में दिन मिलेजुले प्रभाव वाला रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन सामान्य रहेगा. संतान के साथ समय बिताएंगे तथा शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के अच्छे अवसर वाला समय रहेगा.
कन्या राशि (Virgo)-
दिन- कन्या राशि वालों के लिए दिन बहुत अच्छा है. नए कार्य शुरू कर सकते हैं तथा नए कार्यों में मन लगेगा.
धन- धन की स्थिती बेहतरीन होगी. धन लाभ के नए अवसर मिल सकते हैं.
जॉब तथा व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय करने वाले जातक अपनी बुद्धि के बल से अच्छा लाभ कमाएंगे तथा नौकरी वाले जातकों के लिए प्रशंसा के योग हैं, उनके कार्य क्षेत्र में मान सम्मान बढ़ेगा.
जीवन साथी- जीवन साथी के साथ कुछ वैचारिक मतभेद हो सकता है.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा तथा अच्छे कार्य सम्पन्न होंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन सामान्य रहेगा औए शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी उन्नति मिलेगी.
तुला राशि (Libra) -
दिन - तुला राशि वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, उलझने बढ़ेंगी.
धन- आकस्मिक धन हानि हो सकती है, धन सम्भाल के रखें.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय वालों के लिए दिन संघर्षकारी रहेगा, सावधानी पूर्वक कार्य करें.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन सामान्य है.
भाग्य- भाग्य सामान्य रहने वाला रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- सन्तान पक्ष से दिन कुछ मतभेद वाला हो सकता है. शिक्षा में भी कुछ विघ्नों का सामना करना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
दिन- वृषभ राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, चली आ रही समस्याओं के समाधान होंगे. मित्रों का अच्छा सहयोग मिलेगा, मनोरंजन के लिए समय निकालेंगे.
धन- धन को लेकर दिन अच्छा रहेगा, धन लाभ के योग हैं.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय में भी उन्नति के अवसर मिल सकते है, व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा, जीवनसाथी के सहयोग से अच्छे कार्यों को पूर्ण करेंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन सामान्य है और शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के योग हैं.
धनु राशि (Sagittarius)-
दिन - धनु राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. छोटे मोटे संघर्ष से सामना हो सकता है.
धन- धन को लेकर दिन सामान्य है, फंसा धन प्राप्त हो सकता है।
जॉब तथा व्यवसाय- जॉब तथा व्यापार को लेकर दिन सामान्य रहेगा. जॉब में पदोन्नति हो सकती तथा व्यवसाय बढ़ोतरी के योग बनेंगे.
जीवन साथी- गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी.
शिक्षा तथा सन्तान- सन्तान को लेकर दिन सामान्य रहेगा. शिक्षा में भी अच्छे अवसर लाभ देंगे, उच्च शिक्षा वाले विद्यार्थियों को लाभ के योग हैं.
मकर राशि (Capricorn)-
दिन- मकर राशि वालों के लिए दिन शानदार रहेगा तथा उनकी बड़ी योजनाएं सफल हो सकती हैं. प्रयासों में सफलता मिलेगी.
धन - धन की दृष्टि से दिन सामान्य है, मित्रों से धन मिल सकता है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा है. उनकी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को व्यवसाय में विस्तार करने के नए मार्ग मिलेंगे.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन में अच्छा माहौल बना रहेगा तथा जीवनसाथी का पर्याप्त सहयोग मिलेगा.
भाग्य- भाग्य प्रबल रहेगा कार्यों में सफलताएं मिलने के अच्छे योग बने हैं.
शिक्षा तथा सन्तान- सन्तान को लेकर दिन अच्छा है. शुभ समाचार सुनने को मिलेंग. शिक्षा के क्षेत्र में कुछ रुकावट पड़ सकती है.
कुम्भ राशि (Aquarius)-
दिन - दिन संघर्षकारी रहेगा, व्यर्थ के खर्च होंगे और दौड़धूप होगी.
धन- धन के लिए दिन कुछ अच्छा नहीं है, रोगों पर खर्च करना पड़ सकता है.
जॉब तथा व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय वालों के लिए संघर्षकारी दिन है. बनते काम बिगड़ सकते हैं, इसलिए सावधानी रखें.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन मिलाजुला रहने वाला है.
भाग्य- भाग्य जल्दी साथ नहीं देगा, संघर्षकारी परिस्थिति सामने आ सकती है.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा, चिंता हो सकती है.
मीन राशि (Pisces)-
दिन- मीन राशि वालों के लिए दिन बेहतरीन होगा, शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे और अटके हुए कार्य पूरे होने की प्रबल संभावना है.
धन- धन को लेकर स्थितियां अच्छी रहेगी. धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन शानदार रहेगा उनके कार्य सरलता से पूरे होंगे तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी उन्नति के नए अवसर मिलेंगे और लाभ उठाएंगे. धन प्राप्ति के भी मजबूत योग हैं.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा.
भाग्य- भाग्य साथ देगा, कार्य में सफलता मिलेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- दोनों को लेकर दिन सामान्य है, विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में लाभ के योग हैं.
ये भी पढ़ें: 08 February Today Horoscope: मिथुन, सिंह, तुला और कुंभ राशि वाले आज विवाद से बचें, जानें अपना राशिफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)