13 January Today Horoscope: शनिवार का दिन किन राशियों के लिए रहेगा बेहतर, यहां देखें आज का राशिफल
13 January Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों का वर्णन मिलता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आंकलन होता है. शनिवार 13 जनवरी का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा जानें आज का राशिफल.
![13 January Today Horoscope: शनिवार का दिन किन राशियों के लिए रहेगा बेहतर, यहां देखें आज का राशिफल Today Rashifal 13 January 2024 In Hindi Horoscope Today 13 January Today Horoscope: शनिवार का दिन किन राशियों के लिए रहेगा बेहतर, यहां देखें आज का राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/12/c8cd042625b8ec4084d09c3563664f391705081725280466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
13 January Today Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज शनिवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.
ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, शनिवार 13 जनवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा . यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-
मेष (Aries)- मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा है. आज धन की स्थिति सामान्य रहेगी, कार्य क्षेत्र में परिस्थितियों अनुकूल होंगी तथा धार्मिक कार्यों में भी रुचि बनी रहेगी. जीवनसाथी से मनमुटाव संभव रहेगा, अतः मामलों को शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास करें. शिक्षा को लेकर समय अच्छा है, विद्यार्थियों को आने वाली सफलताओं के लिए अध्ययन का सकारात्मक परिणाम मिलेगा.
वृषभ (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. व्यवसाय की दृष्टि से दिन अच्छा रहने के योग हैं. जीवनसाथी से अच्छा सहयोग मिलेगा तथा आकस्मिक धन के प्रति भी हो सकती है. शिक्षा के स्तर में गिरावट होने की संभावनाएं रहेंगी जो लंबे समय तक परेशान करेंगे इसलिए शिक्षा को लेकर गंभीरता पूर्वक कार्य करें.
मिथुन (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए दिन का पूर्वार्ध भाग अनुकूल नहीं होगा, अतः किसी भी विशेष महत्वपूर्ण कार्य का निर्णय दिन के उत्तरार्द्ध भाग में ही लें. वाहन की दृष्टि से भी समय कुछ प्रतिकूल है नया वाहन खरीदने का विचार हो तो हफ्ते भर के लिए प्लान पर गंभीरता पूर्वक विचार करें. प्रेम संबंधों के लिए भी दिन कुछ अच्छा नहीं है. अतः कहीं घूमने फिरने का विचार हो तो आज के दिन के लिए स्थगित करें, विद्यार्थियों के लिए भी संघर्ष वाला दिन है मन में बेचैनी रह सकती है.
कर्क (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए दिन का पूर्वार्ध भाग तो ठीक रहेगा, लेकिन दिन के उत्तरार्ध भाग में परेशानियां शुरू हो सकते हैं. जीवनसाथी को लेकर भी कुछ बहसिया मनमुटाव हो सकता है. पिता से संबंधित कुछ तनाव परेशान कर सकता है, इसलिए पिता के स्वास्थ्य आदि को लेकर ध्यान रखें और स्वयं गहरे तथा उच्च स्थान पर सावधानी पूर्वक कार्य करें.
सिंह (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए दिन मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा तथा छोटी-मोटी आम समस्याओं से उलझन पड़ सकता है. विद्यार्थियों के लिए भी दिन बहुत अच्छा रहेगा. धन की स्थितियां सामान्य रहेगी यदि कोई कर्ज हो तो कर्ज आदि उतर जा सकता है. पेट के रोगों से परेशानी हो सकती है खानपान का ध्यान रखें.
कन्या (Virgo)- कन्या राशि वाले लोगों के लिए दिन मिश्रित स्वभाव वाला ही रहेगा. कुछ छोटी-मोटी आम समस्याएं आती जाती रहेगी. टूर एंड ट्रेवल वाले जातकों के लिए दिन अच्छा है, वाहनों से लाभ प्राप्त होगा. विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य है शिक्षा अध्ययन सामान्यतः ठीक-ठाक रहेगा.
तुला (Libra)- तुला राशि वालों के लिए दिन कुछ मानसिक तनाव वाला रह सकता है. आज वाहन खरीदने का विचार हो तो स्थगित करें और वाहन पर अनावश्य लंबी यात्रा से भी परहेज करें. गृहस्थ जीवन में परिस्थितियों सामान्य रहेगी तथा मित्रों का सहयोग भी अच्छा मिलेगा. शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्ति के योग हैं, यदि कोई लंबा कोर्ट केस अंतिम चरण में है तो फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना अधिक है.
वृश्चिक (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन सामान्य है. मित्रों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. माता-पिता का भी अच्छा सहयोग मिलेगा. वाहन की दृष्टि से अगर लंबे जीवनयापन के लायक वाहन खरीदने का विचार हो तो उसके म लिए अच्छा समय है. बिजनेस करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. धन की अच्छी परिस्थितियां बनी रहेगी. शत्रु पक्ष में कुछ सावधानी बर्तन शत्रुओं द्वारा धन हानि की जा सकती है.
धनु (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए धन संपत्ति के मामलों के निपटारे के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज आपको एक अच्छा आकर्षक वाहन मिलने की संभावना रहेगी. शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा तथा में अनुसंधान करने वाले जातकों को भी अनुसंधान में लाभ प्राप्ति के योग हैं. जीवनसाथी को लेकर भी समय अच्छा रहेगा. गृहस्थ जीवन में परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी.
मकर (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा . वाहन की दृष्टि से योग अच्छे हैं. टूर एंड ट्रेवल्स के लिए खरीदे जाने वाले वाहनों में अच्छे लाभ के योग है. यदि व्यक्तिगत वाहन खरीदना हो तो अच्छे स्तर का बड़ा वाहन खरीद सकते हैं. संतान एवं शिक्षा अध्ययन की दृष्टि से अच्छा है संतान पक्ष से शुभ परिणाम मिलेंगे और यदि संतान शिक्षा प्राप्त कर रहे हो तो संतान की तरफ से भी उसकी शिक्षा से संबंधित अच्छे परिणाम मिलेंगे. गृहस्थ जीवन में छोटा-मोटा तनाव हो सकता है.
कुम्भ (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. शत्रुओं के बारे में कुछ गुप्त सूचनाओं मिल सकती है तथा शत्रु की कमजोरी हाथ लग सकती हैं. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा है. जल्द ही व्यवसाय में उछाल आने के योग हैं जिसमें धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलेंगे संतान की दी हुई सलाह भी व्यवसाय में काम करेगी.
मीन (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए दिन कुछ चिंताकारक रह सकता है या मानसिक तनाव होगा.आने वाले तीन से चार दिन वाहन चलाते समय भी सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी समय अच्छा रहेगा, लेकिन इस सप्ताह कुछ दिक्कतें हो सकती हैं. गृहस्थ जीवन की परिस्थितियों सामान्य रहेगी.
ये भी पढ़ें: 12 January Today Horoscope: वृषभ, कन्या और वृश्चिक राशि के लिए शुभता लेकर आएगा शुक्रवार, देखें आज का राशिफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)