17 January Today Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज बुधवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.


मंगल ग्रह को ज्योतिष में शूरवीर पराक्रमी और शौर्य वाला ग्रह माना गया है. आर्मी, पुलिस, खेलकूद आदि की फील्ड में काम करने वाले लोगों पर मंगल देव की विशेष कृपा होती है, जिसके कारण वह इतने पराक्रमी और शूरवीर होते हैं. पिछले कई दिनों से मंगल देव अस्त चल रहे थे जिसके कारण कुछ जातकों को अत्यधिक नकारात्मक प्रभाव का सामना करना पड़ा. लेकिन 16 तारीख रात्रि 11:07 पर मंगल देव उदय हो चुके हैं. अतः कुछ राशियों पर मंगल देव का शुभ प्रभाव पड़ने वाला है. आइए जानते हैं आज बुधवार 17, जनवरी को  किस राशि को मंगल देव कैसा फल देने वाले हैं.


मेष (Aries)- मेष राशि के स्वामी मंगल देव राशि से नवम भाव में उदय हुए हैं, इसका शुभ फल मिलेगा और जो जातक काफी समय से स्वास्थ्य की परेशानियों से जूझ रहे थे, उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इम्यूनिटी मजबूत होगी तथा रोगों से उबरने में सहायता मिलेगी. खेलकूद और शारीरिक शिक्षा से जुड़े जातकों को पराक्रम दिखाने के अवसर मिलेंगे तथा आर्मी एवं पुलिस में सेवाएं देने वाले जातक अपनी शक्ति का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए आजाद होंगे. जिम चलाने वाले जातकों को प्रशिक्षण देने में नए-नए आइडिया मिलेंगे.


वृषभ (Taurus)- वृषभ राशि वाले जातकों के लिए अभी कुछ संघर्ष का समय बाकी है. वैवाहिक जीवन में चली आ रही समस्याओं से कुछ दिनों तक अभी उलझन पड़ सकता है तथा जिनके विवाह संबंधित बात चल रही है उन्हें भी अभी कुछ दिनों तक निराशा का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए विवाह जैसे विषय को लेकर जल्दबाजी न करें मंगल देव अभी थोड़ा इंतजार करवाने के बाद शुभ फल देने में सक्षम होंगे. कमाई के साधन में भी थोड़ा संघर्ष करना बाकी रह गया है, इसलिए धन खर्च होने से बचाएं तथा व्यर्थ की यात्राओं में ना जाएं.


मिथुन (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए मंगल देव का उदय हो जाना धन प्राप्ति के योग बन रहा है. जिनका विवाह नहीं हो रहा है उन्हें विवाह के लिए प्रयास करने चाहिए अच्छा जीवन साथी मिलने की संभावनाएं प्रबल होने वाली है. कमाई में वृद्धि होने की संभावनाएं प्रबल हैं तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी व्यवसाय में उन्नत होने तथा संबंध बनाने एवं कांट्रैक्ट्स आदि साइन करने के रास्ते खुलेंगे जो भविष्य में लाभकारी सिद्ध होंगे. अतः धन संबंधित मामलों में विशेष ध्यान दें आकस्मिक धन लाभ की संभावनाएं भी बन रही है.


कर्क (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए मंगल देव शत्रुओं पर विजय प्रताप का योग बना रहे हैं. जो शत्रु परेशान कर रहे थे उन्हें जवाब देने का समय आ गया है. अतः शत्रु पर लगाम कसने की तैयारी करें और इसके साथ ही नौकरी करने वाले जातकों के लिए अच्छे अवसर मिलेंगे जो कार्यक्षेत्र में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे तथा जिन जातकों के नीचे अधिकारी कार्य करते हैं उनसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा तथा जातकों पर नई जिम्मेवारियां भी आने वाली है. संतान को लेकर कुछ चिंता की संभावना रहेगी. कोर्ट कचहरी में कार्य करने वाले जातकों के पक्ष में निर्णय आने की प्रबल संभावनाएं बनेगी.


सिंह (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए मंगल देव का उदय होना भाग्य के रास्ते खोलने जैसा है. प्रॉपर्टी का लाभ होने के योग बन रहे हैं. यदि कोई गाड़ी लेना चाहते हो तो एक अच्छे और शानदार स्तर की गाड़ी लेने के योग भी बना रहे हैं. संतान के माध्यम से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं तथा भाग्य में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि लेने वाले जातक किसी न किसी धार्मिक कार्य को संपन्न करने में सफल होंगे तथा प्रसन्नता का माहौल होगा. ईश्वर भक्ति में समय बिताएंगे तथा शिक्षा प्राप्त करने वाले जातक शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और नई रिसर्च करने में भी पर्याप्त समय और ज्ञान मिलेगा.


कन्या (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए मंगल देव कुछ परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव पैदा हो सकते हैं तथा झगड़ों की संभावनाएं बन सकती है, अतः गृहस्थ जीवन बिताने वाले जातक झगड़ों से दूरी बनाए रखें. जॉब करने वाले जातकों के लिए बहुत अच्छा समय है उन्हें सम्मान मिलेगा और जो जातक प्रॉपर्टी लेना चाहते हैं वह कड़ी मेहनत से एक अच्छी प्रॉपर्टी हासिल कर सकते हैं. आकस्मिक यात्राओं के संभावनाएं बन रही हैं और किसी न किसी यात्रा में जाना पड़ सकता है. भाई बंधुओं का पर्याप्त सहयोग मिलेगा और उच्च अधिकारी सम्मान करेंगे तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी यह कड़े परिश्रम करने का समय है.


तुला (Libra)- तुला राशि वालों के लिए मंगल देव का उदय होना भाग्यशाली समय दर्शाता है. विवाह का प्रयास करने वाले जातकों के लिए अच्छा समय है. फ्रेंड सर्कल से या भाई बहन के सहयोग से जीवनसाथी मिलने की संभावनाएं बन रही है. अतः जातक तलाश जारी रखें और धन के मामले में मंगल देव शुभ परिणाम देने वाले हैं. कड़ी मेहनत का अच्छा फल मिलने वाला है. लंबे समय से की जा रही मेहनत अब धन देने वाली है. खेलकूद आर्मी पुलिस में कार्य करने वाले जातकों के लिए बहुत अच्छा समय है. अपने गुणों का प्रदर्शन करने के शुभ अवसर प्राप्त होंगे.


वृश्चिक (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल देव का उदय होना धन प्राप्ति के योग बन रहा है और जो जातक सरकारी नौकरी या अच्छे स्तर की नौकरी का प्रयास कर रहे हैं उन्हें अच्छी सफलता मिलने वाली है. भौतिक विकास के लिए भी यह अच्छा समय है कई दिनों से चली आ रही मानसिक परेशानियां अब शांत होगी, उन पर विजय प्राप्ति के योग शुरू हो गए हैं. वाणी में कॉन्फिडेंस बढ़ेगा तथा धनकोष में वृद्धि होगी. दिनचर्या में मनोरंजन आदि से मन प्रसन्न रहेगा और संतान संबंधित जो चिंताएं चल रही थी वह समाप्त होगी.


धनु (Sagittarius)- धनु राशि वालों को विदेश यात्रा अथवा लंबी यात्रियों के अवसर मिलने की प्रबल संभावनाएं रहेंगी. संतान पक्ष को लेकर शुभ समाचार मिलने के योग हैं और शिक्षा प्राप्त करने वाले जातकों के लिए शिक्षा में अच्छे उपलब्धियां मिलने की परिस्थितियों बनेगी और जो जातक बैंक, क्लर्क या इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर आदि में काम कर रहे हैं उनके लिए तकनीकी कार्य बहुत काम आने वाले हैं. जो जातक पीएचडी आदि जैसे बड़े डिग्री कोर्स कर रहे हैं उन्हें अपने रिसर्च वर्क में विशेष सहायता मिलने वाली है.


मकर (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए मंगल देव कुछ परेशानी लाने वाले हैं. धन के खर्चे बढ़ेंगे और प्रॉपर्टी संबंधित मामलों में निपटारा करने में समय लगेगा, अनावश्यक विलंब होने की प्रबल संभावनाएं हैं.  गाड़ी चलाते समय विशेष ध्यान रखें व्यवसाय करने वाले जातकों को यदि लम्बी यात्रा करने का अवसर मिल रहा है तो यात्राएं अवश्य करें. इसमें कुछ लाभ होने की संभावनाएं बन रही है और जो जातक कोर्ट कचहरी आदि में काम करते हैं वह इस समय अधिक संघर्ष के बाद कुछ लाभ प्राप्त करेंगे.


कुम्भ (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए मंगल देव धन के मार्ग खोलने वाले हैं. राशि से एकादश भाव में मंगल देव का गोचर अत्यंत शुभ माना गया है. आपके पराक्रम को सम्मान मिलेगा, आर्मी तथा पुलिस में काम करने वाले जातकों को उनकी वीरता के लिए प्रशंसा मिलेगी तथा प्रमोशन होने की भी प्रबल संभावनाएं बन रही हैं. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए व्यवसाय को बढ़ाने के लिए अच्छे अवसर मिलने के योग हैं. धन आगमन के नए मार्ग खुल सकते हैं तथा नए साधन भी मिल सकते हैं. संतान की उन्नति के योग भी प्रबल बने हुए हैं.


मीन (Pisces)- मीन राशि वाले जातकों के लिए मंगल देव का उदय होना अत्यंत लाभकारी एवं शुभ योग बन रहा है. शत्रुओं पर दबदबा बनाए रखेंगे तथा अपने कार्य क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करेंगे। जो लोग सरकारी जॉब कर रहे हैं, उन्हें प्रमोशन मिलने की प्रबल संभावनाएं बन रही है तथा जो जातक ईंधन पेट्रोल और औजार आदि से संबंधित कार्य करते हैं उनके व्यवसाय में उन्नत होने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं. जीवनसाथी की मदद से व्यवसाय बढ़ाने के रास्ते खुल सकते हैं. अतः जीवनसाथी के साथ मिलकर कार्य करने में विशेष लाभ मिलेगा.


ये भी पढ़ें: 16 January Today Horoscope: किन राशियों के लिए आज का दिन रहेगा मंगलकारी, देखें अपना राशिफल