21 January Today Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज रविवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.


ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, रविवार 21 जनवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-


मेष (Aries)- मेष राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में लाभ मिलने के योग हैं. संतान के माध्यम से किसी अच्छे धन इन्वेस्ट की सलाह आदि मिले तो विचार करें. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी. शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्ति के योग बन रहे हैं. भूमि लाभ तथा वाहन लाभ के भी पर्याप्त योग हैं. शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा और व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी दिन उन्नति वाला है.


वृषभ (Taurus)- मित्रों तथा भाई-बहन के अच्छे सहयोग से रुके हुए कार्य पूरे होंगे तथा कड़ी मेहनत का अच्छा परिणाम मिलने वाला है. वैवाहिक जीवन में छोटी-मोटी उथल-पुथल हो सकती है तथा शत्रुओं द्वारा परेशान किया जा सकते हैं. धन संबंधित विवादों को निपट लें तथा व्यवसाय करने वाले जातक व्यवसाय में अच्छा धन कमा सकते हैं. दूर की यात्राएं लाभ देगी धार्मिक स्थान पर जाने का कोई प्लान हो तो अवश्य जाएं. पेट में इन्फेक्शन की संभावना रहेगी खानपान का विशेष ध्यान रखें.


मिथुन (Gemini)- मिथुन राशि वालों को कुछ चिंता परेशानी के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. बाहरी स्थान से धन प्राप्ति के योग बनेंगे तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों के लिए यह दिन विशेष लाभ वाला रहेगा और संतान पक्ष से भी अच्छे समाचार सुनने को मिलेंगे. लेखा जोखा करने वाले जातक अपने काम को अच्छी तरह से देखे किसी प्रकार के गलती भविष्य में भारी पड़ सकती हैं. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा जीवन साथी के साथ समय तथा पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा.


कर्क (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए दिन विशेष लाभकारी है कमाई के साधनों में वृद्धि होगी तथा नई योजनाओं में सफलता मिलेगी धन संबंधित इन्वेस्टमेंट कहीं कर रहे हो तो उसमें भी लाभ मिलेगा. ऋण देने से बचें क्योंकि पैसा जल्दी वापस नहीं आएगा. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें कुछ दिक्कत परेशानी हो सकती है. सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा आपके नीचे कार्य करने वाले कर्मचारी अच्छा रिस्पांस देंगे.


सिंह (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए दिन व्यवसाय को लेकर बहुत अच्छा रहेगा बाहर स्थान से संपर्क अच्छे बनेंगे. इंपोर्ट एक्सपोर्ट में लाभ मिलेगा. शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी दिन बहुत अच्छा रहेगा. जिनका प्रेम प्रसंग चला है उनके संबंधों में भी मधुरता बनी रहेगी तथा वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा. शेयर मार्केट में जिन्होंने इन्वेस्ट किया है उन्हें धन लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे तथा गाड़ी प्रॉपर्टी संबंधित लाभ प्राप्ति के योग भी है.


कन्या (Virgo)- कन्या राशि वाले जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बनी रहेगी तथा पिता संबंध अच्छे परिणाम मिलेंगे. लग्जरी गाड़ियों के शौकीन लोग अपने लिए अच्छे वहां का विचार कर सकते हैं. परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा और शांति बनी रहेगी. जीवनसाथी से कुछ मनमुटाव होने की संभावनाएं बनी रहेंगी. यदि मकान में कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी समय अच्छा है तथा प्रॉपर्टी में पैसा इन्वेस्ट नहीं कर सकते हैं. सिर दर्द तथा यूरिन इन्फेक्शन जैसी समस्या परेशान कर सकती है.


तुला (Libra)- तुला राशि वालों के लिए दिन संघर्षकारी रहेगा. भाई बहनों से छोटा-मोटा मनमुटाव हो सकता है. शिक्षा संबंधित लाभ मिलेगा तथा केमिकल या मेडिसिन संबंधित पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए या इन क्षेत्रों से कार्य करने वाला जातकों के लिए दिन विशेष तौर पर अच्छा रहेगा. बिजनेस के मामले में जातक रिस्क लेने से बच्चे अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वाहन चलाते समय थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता है. टांगों में दर्द या चोट के कारण परेशानी आने की संभावना रहेगी.


वृश्चिक (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन शुभ रहेगा. जीवनसाथी की तरफ से धन लाभ प्राप्ति अथवा किसी शुभ समाचार प्राप्ति के योग है. कड़ी मेहनत से लाभ प्राप्ति होगी तथा लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हो तो उसमें सफलता मिलने की संभावनाएं अधिक रहेगी. धन की स्थिति अच्छी रहेगीय व्यवसाय में धन लाभ प्राप्ति के योग भी बनेंगे. पेट में कुछ गड़बड़ रह सकती है. कोलेस्ट्रोल आदि वाले मैरिज स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.


धनु (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए दिन मिले जुले प्रभाव वाला रहेगा. छाती वाले हिस्से में परेशानी के योग हैं, इसलिए सर्दी खांसी जैसी समस्या को हल्के में ना लें. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा तथा जो लोग तकनीकी कार्यों से जुड़े हैं उन्हें अपने कार्य में विशेष सफलता मिलेगी. इंपोर्ट एक्सपोर्ट वाले जातकों को बाहरी स्थान से धन प्राप्ति के योग हैं. शिक्षा प्राप्त करने वाले जातकों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी को लेकर भी परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा तथा मनोरंजन के साधन बनेंगे.


मकर (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. संतान को लेकर चल रही चिताओं का निपटारा होगा तथा व्यवसाय को लेकर दिन अच्छा है. जमीन से जुड़े हुए कार्य करने वाले लोग जैसे किसान या प्रॉपर्टी डीलर, इन लोगों को लाभ प्राप्ति के योग हैं. कठोर परिश्रम करने के बाद धन लाभ होगा. यदि कहीं धन अटका हो तो अभी वापस मिलने में समय लग सकता है. वैवाहिक जीवन भी अच्छा रहेगा. जिनका प्रेम प्रसंग चला है वह भी प्रसन्न रहेंगे.


कुम्भ (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए दिन छोटी-मोटी उथल-पुथल वाला हो सकता है. गले के रोगों का विशेष ध्यान रखें तथा पेट दर्द या कोई अन्य इन्फेक्शन परेशान कर सकता है. धन प्राप्ति के मार्ग खुले रहेंगे माता के द्वारा भी कोई शुभ समाचार दिया जा सकता है या माता की तरफ से धन लाभ प्रति भी हो सकती है. पिता की सलाह मानकर कार्य करें यह भविष्य में लाभ देने वाला है. मित्र भी अच्छी सलाह देंगे तथा मित्रों के द्वारा आपके कई बड़े कार्य संपन्न किया जा सकते हैं.


मीन (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. कड़ी मेहनत के शुभ परिणाम मिलेंगे. आपके कार्यों की प्रशंसा की जाएगी तथा बड़े अधिकारियों से संपर्क बनेंगे तथा मधुर व्यवहार रहेगा आपके कार्य की प्रशंसा की जा सकती है. प्रमोशन के योग भी बनेंगे तथा उच्च अधिकारी आपके पक्ष में निर्णय देंगे.  सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए सैलरी में बढ़ोतरी के योग भी चल रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 20 January Today Horoscope: शनिवार का दिन किनके लिए शुभ और किनके लिए सामान्य, देखें अपना राशिफल